शोएब के पास नहीं काम, फिर भी नहीं कोई मलाल, बोले- तू कमाल है मालिक...

8 May 2024

क्रेडिट- शोएब इंब्राहिम

पॉपुलर एक्टर शोएब इब्राहिम आजकल घर पर समय बिता रहे हैं. एक्टर के पास काम नहीं है. कुछ समय में आ जाएगा, ऐसी उम्मीद जता रहे हैं. 

शोएब के पास नहीं काम

शोएब काफी स्पीरिचुअल हैं. ऐसे में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स कहता नजर आ रहा है कि आप सबकुछ मालिक पर छोड़ दें. 

"तेरा कमाल तू ही जाने मालिक, मुझे तो सब कमाल लगता है. वो दे तो शुक्र उसका, ना दे तो मलाल नहीं. मेरे रब के फैसले कमाल हैं."

बता दें कि शोएब अपने व्लॉग्स के जरिए फैन्स से कनेक्टेड रहते हैं. पल-पल के अपडेट्स उन्हें इसके जरिए देते हैं. हर दूसरे दिन शोएब अपना न्यू व्लॉग शेयर करते हैं.

हाल ही में शोएब ने पूरे परिवार के साथ अपने पिता का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. दीपिका और रुहान समेत सबा इब्राहिम भी नजर आईं. सभी मिलकर रिजॉर्ट गए थे.

इसके अलावा शोएब सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. रुहान संग मस्ती करने से लेकर उनके साथ बिताए क्वालिटी वक्त के बारे में भी अपडेट देते हैं. 

शोएब को आखिरी बार डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' में देखा गया था. ये सभी पर काफी भारी पड़े थे. परफॉर्मेंस से जजेज का दिल जीत लेते थे.