11 Mar 2023 Photos: Instagram

आग से बाल-बाल बचे दीपिका के पति शोएब, बताया सेट पर क्या हुआ था?

सीरियल के सेट पर लगी थी आग

शुक्रवार को 'गुम है किसी के प्यार में' सेट पर आग लगने से हड़कंप मच गया था. आग सिलेंडर फटने की वजह से लगी थी. 

सीरियल के सेट पर लगी आग इतनी भयंकर थी कि ये आस पास के सेट पर भी जा पहुंची. शोएब इब्राहिम स्टारर शो 'अजूनी' का सेट भी इसकी चपेट में आ गया था. 

 'अजूनी' के बारे में सुनते ही लोगों को शोएब इब्राहिम की फिक्र होने लगी और उन्हें हर तरफ से मैसेज-कॉल आने शुरू गए. 

हालांकि, टेंशन वाली बात नहीं है. शोएब इब्राहिम एकदम ठीक हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए अपना हाल बताया है. 

शोएब ने बताया कि 'गुम है किसी के प्यार में' सेट पर आग लगी थी. ये आग तेज थी. इसलिये उनके सेट तक जा पहुंची. 

 एक्टर ने कहा कि शुक्र है कि हादसे में किसी को कुछ नहीं हुआ है. सभी लोग ठीक हैं और सेट को भी जलने से बचा लिया गया. 

शोएब ने बताया कि घबराने वाली बात नहीं है. तरह-तरह की खबरें सुनने में आ रही थीं, लेकिन सब ठीक है. 

हमेशा की तरह उन्होंने अल्लाह और फैंस का शुक्रिया भी किया है. 

शोएब इब्राहिम बिल्कुल ठीक हैं. फैंस के लिए इससे अच्छी बात क्या होगी.