झूठी थी 'झलक शो' की रियलिटी, रोना-धोना दिखाकर बटोरी TRP? होस्ट ने बताया सच 

6 Mar 2024

Credit: Instagram

राइटर से होस्ट बने हर्ष लिम्बाचिया इन दिनों अपने नये सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' को लेकर सुर्खियों में हैं. 

झलक का ड्रामा कितना था सच

शो शुरू होने से पहले हर्ष से आजकल के रियलिटी शो की रियलिटी के बारे में पूछा गया.

उनसे पूछा गया क्या आजकल के रियलिटी शोज में टैलेंट कम और इमोशनल ड्रामा ज्यादा दिखाया जाता है?

ठीक वैसे ही जैसे झलक दिखला जा 11 में डांस कम और शोएब इब्राहिम-शिव ठाकरे की पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहा. 

इस बारे में हर्ष ने बॉलीवुड लाइफ को दिये इंटरव्यू में कहा- मुझे लगता है कि आप उन लोगों से कनेक्ट कर पाते हैं, जब किसी की निजी जिंदगी के बारे में जानते हैं. 

'रियलिटी शो में अगर आपको किसी कंटेस्टेंट्स की असली कहानी नहीं पता होगी, तो उसे आप उसे उसी तरह से जज करेंगे, जैसा वो शो में दिख रहा है.'

'अगर आपको वो शो में पसंद आता है, तो आप शो देखेंगे. वहीं अगर आपको कंटेस्टेंट पसंद नहीं आता है, तो आप शो देखना बंद कर देंगे.'

'बस इसलिए रियलिटी शोज में कंटेस्टेंट्स की रियल कहानी दिखाई जाती है. ताकि दर्शक उन्हें करीब से जान पाएं.'

'रियलिटी शो में कंटेस्टेंट्स की असली स्टोरी दिखा दर्शकों को उनसे कनेक्ट कराया जाता है. कंटेस्टेंट्स की कहानियां फनी, इमोशनल दोनों हो सकती हैं.'

'अगर कोई कंस्टेंट्स शो में रो देता है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि उसे जबरदस्ती रुलाया गया है. ये आंसू स्ट्रगल और खुशी दोनों के होते हैं.' हर्ष ने तो रियलिटी शो का सच बता दिया. बाकि आप देख लें.