चटाई पर बैठकर एक्टर ने बेली रोटियां! प्रेग्नेंट पत्नी को किचन के काम से किया फ्री, वीडियो

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

14 मई 2023

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं और वह इस समय अपने तीसरे ट्रायमेस्टर में हैं. जल्द दोनों पेरेंट्स बनेंगे.

शोएब का वीडियो वायरल

पति शोएब इब्राहिम, दीपिका का बहुत ध्यान रख रहे हैं. सोशल मीडिया पर दीपिका वीडियो शेयर करती रहती हैं. 

बताती रहती हैं कि शोएब उनका कितना ख्याल रख रहे हैं. प्रेग्नेंसी में उनके मूड स्विंग को हैंडल कर रहे हैं.

हाल ही में दीपिका ने वीडियो शेयर किया, जिसमें शोएब चटाई पर बैठकर रोटी बेलते दिखाई दिए. 

शोएब को पता ही नहीं है कि दीपिका ने उनका यह वीडियो शूट कर लिया है. पर जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे पोस्ट किया, तब उन्हें इसके बारे में जानकारी लगी. 

इस वीडियो को देखकर फैन्स का कहना है कि दीपिका को एक दिन की किचन से छुट्टी मिल गई.

शोएब जिस तरह अपनी पत्नी को पैंपर करके रखते हैं, यह बात सभी को बहुत पसंद आ रही है. 

वैसे देखा गया है कि शोएब अक्सर ही दीपिका का किचन के कामों में हाथ बंटाते हैं. उन्हें कुकिंग करने का बहुत शौक है. 

फैन्स हमेशा ही दीपिका और शोएब पर फिदा रहते हैं. बस जल्दी से नन्हा मेहमान घर आए, इसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.