फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

4 जून 2023

में

पति ने लुटाया दीपिका पर प्यार, बेबी बंप को किया किस, फैन्स को बेबी शावर का इंतजार

फैन्स को शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ के नन्हे मेहमान का बेसब्री से इंतजार है. कपल जल्द ही पेरेंटहुड जर्नी एन्जॉय करेगा.

शोएब ने लुटाया प्यार

दर्शक, दीपिका के बेबी शावर सेरेमनी का भी वेट कर रहे हैं. उनका कहना है कि एक्ट्रेस को जल्दी से स्पेशल फील कराया जाए.

हाल ही में शोएब ने दीपिका के बेबी बंप को किस करते हुए फोटो शेयर की है. 

प्रेग्नेंट दीपिका पर शोएब जमकर प्यार लुटा रहे हैं. उनका मन का सबकुछ पूरा करने में लगे हुए हैं.

इसके साथ ही घर पर नन्हे मेहमान के आने की भी तैयारियां हो रही हैं. बच्चे के कपड़े और बाकी की सारी चीजें खरीदी जा रही हैं.

जो फोटो शोएब ने शेयर की है, वह ईद के टाइम की है. रेड सूट में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है. वहीं, शोएब ने ब्लैक कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है.

फोटो शेयर करते हुए शोएब ने दीपिका कक्कड़ को टैग किया है और एक रेड हार्ट इमोजी बनाई है. 

फैन्स का फोटो देखकर कहना है कि बस इस जोड़ी को कभी नजर न लगे.