शोएब की हालत खराब-फूली सांस, बचाव में आई 'झलक' की टीम, देख डरीं फराह-जूही

4 FEB 2023

Credit: Sony Instagram

शोएब इब्राहिम झलक दिखला जा के सेट पर धमाल मचा रहे हैं. एक्टर अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से हर किसी को इम्प्रेस करते दिखते हैं.

शोएब का हॉरर एक्ट

लेकिन इस बार वो ऐसी परफॉर्मेंस देने वाले हैं कि हर किसी के होश उड़ जाएंगे. इसे करते हुए खुद उनकी भी तबीयत बिगड़ गई थी. 

सोनी टीवी के नए प्रोमो से पता चलता है कि शोएब ने इस बार की परफॉर्मेंस के लिए हॉरर थीम को चुना. उन्होंने पूरा हुलिया बदल लिया. 

प्रोस्थेटिक मेकअप लगाए शोएब का चेहरा इतना अलग लगा कि पहचानना मुश्किल हो गया. वो इस एक्ट में भूत बने थे. 

इस एक्ट को करते हुए शोएब की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. 

परफॉर्मेंस पूरी होते ही झलक दिखला जा की टीम उनके बचाव में आई. उनकी शर्ट के बटन खोले गए, ताकि हवा पास हो सके. 

शोएब की ये हालत देख जजेस भी घबरा गए. मलाइका, अरशद, फराह, जूही सभी के चेहरे पर डर था. 

फराह ने शोएब की तबीयत बिगड़ते देख पूछा क्या तुम ठीक हो? हालांकि थोड़ी देर बाद एक्टर नॉर्मल हो गए. हेवी मेकअप की वजह से उन्हें बहुत थकान हो गई थी. 

शोएब की परफॉर्मेंस भी जजेस को काफी पसंद आई, उन्हें इस रूप में देख मलाइका अरोड़ा की चीख ही निकल गई थी.