फिल्मी स्टाइल में हुई दीपिका की डिलीवरी, घबरा गए थे पापा शोएब 

21 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

21 जून को दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का घर नन्हे मेहमान की किलकारियों से गूंज उठा. दीपिका ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. 

को-एक्टर ने बताया दीपिका का हाल

TellyChakkar संग बातचीत में शोएब इब्राहिम की को-एक्ट्रेस आयुषी खुराना ने बताया कि डिलीवरी के बाद दीपिका का हाल कैसा है. वहीं पापा बनने पर शोएब का क्या रिएक्शन था.

आयुषी कहती हैं, 'हम 21 जून को शोएब सर का बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले थे. हमें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उसी दिन दीपिका मैम की डिलीवरी हो जाएगी.'

'हमें सुबह-सुबह कॉल आया कि दीपिका हॉस्पिटल में हैं. मैंने पूछा क्यों क्या हुआ, तब पता चला कि बेबी हो चुका है. मतलब जब बेबी हुआ, तो हम सब सो रहे थे.'

'मुझे शोएब सर ने पहले बताया था कि अभी डिलीवरी में एक महीना है. इसलिए ये उन लोगों के लिए भी सरप्राइज था. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि बेबी हो भी गया.'

'दीपिका तो एकदम चिल थीं. उन्हें किसी बात की टेंशन नहीं थी, वो इस पल को खूब एंजॉय कर रही थीं. जब मैं उनसे हॉस्पिटल मिलने गईं, तो वो बहुत खुश थीं. उन्होंने बताया फिल्मी स्टोरी है काफी.'

'दीपिका कह रही थीं कि ये सब इतनी जल्दी में हुआ कि मैं अपना फोटोशूट भी नहीं करा पाई. वहीं शोएब को देख कर पता चल रहा था कि वो पापा बन गए हैं.'

'शोएब टेंशन में थे. काफी पैनिक कर रहे थे. उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि वो पापा बन गए हैं. वहीं दीपिका हॉस्पिटल में कह रही थीं कि शोएब ये भी रह गया. वो भी रह गया. घर रेडी नहीं है.'

आयुषी और शोएब 'अजूनी' सीरियल में लीड रोल अदा कर रहे हैं. एक्ट्रेस बताती हैं कि शोएब के पिता बनने के बाद पूरे सेट पर खुशी का माहौल है.