पति शोएब की इस हरकत से नाराज दीपिका, बेटे संग दुबई जाने का बनाया प्लान, ऐसा क्या हुआ?

9 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों को अक्सर नोकझोंक और मस्ती करते देखा जाता है. अब एक्ट्रेस पति से नाराज हो गई हैं.

शोएब से नाराज दीपिका 

कपल के बीच लड़ाई का कारण कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान हैं. असल में शोएब इब्राहिम ने पत्नी के बिना फिल्म 'जवान' को देखने की प्लानिंग कर ली थी.

दीपिका और शोएब के नए ब्लॉग में आप उन्हें नोकझोंक करते देखा सकते हैं. असल में शोएब इब्राहिम ने अकेले 'जवान' मूवी देखने का प्लान किया था. ये बात दीपिका कक्कड़ को पसंद नहीं आई.

दीपिका ने शोएब से नाराज होते हुए कहा, 'मुझे चिढ़ाओ मत.' फिर वो अपने बेटे रुहान से कहती हैं, 'हम भी फिल्म देखने जाएंगे और दुबई भी बस मैं और तुम ही जाएंगे. और किसी को नहीं लेकर जाएंगे. सबको वहां से वीडियो कॉल करेंगे.'

दीपिका कक्कड़ की नाराजगी को देखते हुए शोएब ने उन्हें कहा, 'देखो मैं आपसे प्यार करता हूं, लेकिन ये शाहरुख की फिल्म है.' फिल्म देखने के बाद शोएब घर आए और उन्होंने कहा कि वो दीपिका को मिस कर रहे थे.

मूवी देखने के बाद शोएब ने कहा कि दीपिका को साथ न ले जाने का मलाल उन्हें हो रहा है. उन्होंने पत्नी से वादा किया कि वो बाद में उन्हें घूमाने लेकर जाएंगे. ये सुनकर दीपिका काफी खुश हुईं.

शादी के बाद परिवार ने दीपिका का साथ छोड़ दिया. फलक नाज ने भी कहा था कि दीपिका ने शोएब से शादी के बाद दोस्ती से दूरी बना ली थी. उनके भाई शीजान के मामले में एक कॉल भी दोस्त को नहीं किया था.

वहीं अपने इंटरव्यू में दीपिका कक्कड़ ये बात कह चुकी हैं कि शोएब इब्राहिम से शादी के बाद उनकी जिंदगी में खुशियां भर गई हैं. शोएब और उनके परिवार ने एक्ट्रेस को वो प्यार और सम्मान दिया है, जो उन्हें कभी नहीं मिला.

दीपिका ने बताया था कि उनकी परवरिश टूटे घर में हुई है, जहां उनके मां-बाप के बीच लड़ाइयां होती थीं और फिर दोनों अलग हो गए थे. शोएब और उनके परिवार को पाकर उनकी जिंदगी की हर कमी पूरी हो गई है.