शोएब इब्राहिम ने अपनी दो प्यारी बहनों संग रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया. इस फेस्टिवल से जुड़ा एक व्लॉग उन्होंने यूट्यूब पर अपने फैन्स संग शेयर किया है.
व्लॉग में देखा जा सकता है कि शोएब अपनी बहनों को गिफ्ट करने के लिए जूलरी खरीदते नजर आ रहे हैं.
शोएब ने बहन सबा के लिए पेंडेंट और ईयररिंग्स लिए और दूसरी बहन के लिए केवल डायमंड ईयररिंग्स खरीदे.
दोनों ही चीजें चूज करने में शोएब को दिक्कत हो रही थी, इसलिए उन्होंने दीपिका को कॉल कर उनकी मदद ली.
दीपिका ने गिफ्ट पसंद किया, तब जाकर शोएब ने जूलरी खरीदी. जो कि काफी एक्स्पेंसिव भी नजर आ रही है.
बस ये चीज देखकर शोएब से लोग पूछने लगे कि आखिर इस साल रक्षाबंधन के त्योहार पर उन्होंने कितने रुपये खर्च किए.
दोनों बहनों के लिए जो उन्होंने जूलरी ली है, उसका बिल कितना आया है. पूरे व्लॉग में देखा जा सकता है कि शोएब और रेहान को दोनों बहनों ने राखी बांधी.
इसी बीच शोएब ने दीपिका और अपने नए घर की भी एक झलक दिखाई. बालकनी और एक रूम का कॉर्नर उन्होंने दिखाया.
दीपिका और शोएब के बेटे रुहान संग परिवार के सभी लोग खेलते दिखे. वीडियो काफी प्यारा है, आप भी देख सकते हैं.