बहन की एनिवर्सरी पार्टी से गायब रहेंगे शोएब-दीपिका, कहां बिजी हैं भाई-भाभी?

6 NOV 2023

Credit: instagram

शोएब इब्राहिम की बहन और यूट्यूबर सबा इब्राहिम अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट कर रही हैं. 

बहन सबा से दूर भाई

लेकिन इस खास मौके पर उनके भाई शोएब उनके साथ नहीं हैं. वो फिलहाल डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा की शूटिंग कर रहे हैं. और इसी वजह से भाभी दीपिका भी सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हो सकेंगी.

इसलिए बहन को डेडिकेट एक इंस्टा पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस किया है. शोएब ने बहन की शादी की वीडियो शेयर की है. 

शोएब ने लिखा- इतनी जल्दी पहली एनिवर्सरी! शादी की पहली सालगिरह बहुत बहुत मुबारक सबा इब्राहिम और खालिद नियाज. 

तुम दोनों इसी तरह हमेशा खुश रहो. आज इस खास मौके पर मैं साथ नहीं हूं. क्यों तुम्हें पता है. लेकिन मेरी दुआएं हमेशा तुम दोनों के साथ हैं. 

शोएब ने दुआ करते हुए लिखा- अल्लाह ऐसे ही मोहब्बत बनाए रखे. ढेर सारा प्यार इस भाई की तरफ से दोनों को.  

भाई के इस पोस्ट पर सबा ने भी रिएक्ट किया है. सबा ने भाई को थैंक्यू कहा और लिखा- आपसे बहुत प्यार करती हूं. मिस कर रही हूं.

इसी के साथ सबा ने लिखा- और आपके नए गाने के लिए खूब सारी बधाई. इस दिन के लिए वो परफेक्ट है. शुक्रिया.  

सबा-खालिद की शादी की वीडियो में शोएब बहनोई संग नाचते, बहन का माथा चूमते और विदाई के दौरान रोते हुए नजर आ रहे हैं.