बच्चों के जन्म के बाद हर पेरेंट्स की लाइफ में बदलाव आते हैं. बेटे के जन्म के बाद शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की दुनिया भी बदल गई है.
शोएब ने यूट्यूब पर नया Vlog शेयर किया है, जिसमें वो बेटे रुहान के जन्म के बाद लाइफ में आए बदलावों पर बात कर रहे हैं.
एक्टर बताते हैं- पिछले एक महीने से सारा रूटीन बदल गया है. अब हर चीज रुहान के हिसाब से हो रही है.
वो कहते हैं कि 'कुछ दिनों खाने का कोई समय नहीं है. नींद पूरी नहीं हो पाई. इस वजह वेट गेन कर लिया है.'
'पता है मैं थोड़ा अजीब लगने लगा हूं. पिछले एक महीने हॉस्पिटल, घर और शूट की वजह से खुद पर ध्यान नहीं दे पाया.'
'बाहर का खाना भी ज्यादा हो गया है. इसी वजह से अब फिर से ट्रैक पर आना होगा.'
'अब मैं रेगुलर जिम जाऊंगा, जो भी वजन बढ़ा है, उसे कम करूंगा. वापस से शेप में आऊंगा.'
'सच में मेरा उम्मीद से ज्यादा वजन बढ़ गया है. मुझे कई फैंस ने मैसेज करके भी ये कहा कि मेरा वेट बढ़ गया है. पहले जैसा शेप नहीं रहा.'
'पर चलो कोई नहीं. अब शोएब ने फिट होने की ठानी है, तो वो जल्द ही वजन भी कर लेंगे.'