दीपिका के बाद किसके प्यार में शोएब? बोले- जब भी तुम्हें देखता हूं...

25 Aug 2024

Credit: Instagram

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. दीपिका और शोएब से जुड़ी खबर जानने के लिए इनके फैन्स हमेशा ही बेताब दिखते हैं.

शोएब को किससे हुआ प्यार?

चलिए इसी बात पर आपको शोएब की लेटेस्ट पोस्ट के बारे में बता देते हैं. शोएब ने इंस्टाग्राम पर बेटे रुहान संग एक प्यारी सी फोटो शेयर की है.

शोएब और रुहान दोनों ही ब्लैक कपड़ों में Twinning करते नजर आए. शोएब नन्हे रुहान को गोद में लिए हुए खुशी से पोज दे रहे हैं.

वहीं रुहान भी डैडी कूल के साथ बेहद खुश लग रहा है. फोटो शेयर करते हुए शोएब लिखते हैं कि मैं जब भी तुम्हें देखता हूं, प्यार हो जाता है.

प्यारे से कैप्शन के साथ शोएब ने हार्ट इमोजी भी शेयर की. शोएब और रुहान की फोटो फैन्स का दिल छू रही है.

फैन्स कमेंट में दोनों पर भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं. लोग शोएब और रुहान की जोड़ी को दुआएं भी दे रहे हैं.

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की दोस्ती 'ससुराल सिमर का' सेट पर हुई थी.

कई सालों की डेटिंग के बाद 2018 में दोनों ने निकाह कर लिया. शादी के 6 साल बाद दीपिका ने 2023 में बेटे रुहान को जन्म दिया.