3 Mar 2024
Credit: Instagram
2 मार्च को झलक दिखला जा 11 का ग्रैंड फिनाले हुआ. मनीषा रानी ने झलक की ट्रॉफी उठाई और प्राइज मनी में 30 लाख रुपये अपने साथ ले गईं.
मनीषा रानी के साथ अद्रिजा सिन्हा और शोएब इब्राहिम टॉप 3 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. कुछ हफ्तों पहले तक लग रहा था कि शोएब ही शो के विनर होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
ट्रॉफी के करीब आकर शोएब उसे घर नहीं ले जा सके. आखिर क्या वजह रही, जो वो जीत के पास होकर भी उसे नहीं पा सके. जबकि झलक जीतने के लिए शोएब ने हर दांव-पेंच का इस्तेमाल किया.
शोएब जब शुरू में शो में आए, तो वो नॉन डांसर थे. पर उन्होंने अपने एक्सप्रेशन और एक्टिंग स्किल्स से शो के जजेस को इंप्रेस किया. शोएब मेहनत कर रहे थे, लेकिन उनके साथ जनता का प्यार भी था.
इसलिए शुरुआती हफ्तों में कम स्कोर पाकर भी फैंस के वोट्स की वजह से बचते रहे. हालांकि, फिर धीरे-धीरे उनके डांस में सुधार होता गया. फैंस और जजेस का सपोर्ट मिला, तो वो शो पर दीपिका कक्कड़ के हाथ की बनी बिरयानी भी लाने लगे.
टाइम-टाइम पर शोएब कंटेस्टेंट्स और जजेस को घर की ललीज बिरयानी टेस्ट कराते रहते थे. बिरयानी खिलाकर कई बार उन्होंने शो पर अपनी इमोशनल कहानियां भी सुनाईं.
शोएब ने बताना शुरू किया कि कैसे वो तीन साल तक बेरोजगार रहे. मुश्किल समय में उन्हे दीपिका और उनकी फैमिली ने खूब सपोर्ट किया. इसके बाद वो कुछ एपिसोड्स में दीपिका को भी लाए.
इसमें कोई दोराय नहीं है कि दीपिका की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. दीपिका की वजह से भी कई लोगों ने शोएब को देखना और सुनना शुरू किया. दीपिका के बाद शो में शोएब की बहन सबा आईं, उन्होंने भी अपने घर की इमोशनल कहानियों से फैंस का ध्यान खींचा.
टीआरपी के लिये मेकर्स ने शोएब के बेटे रुहान तक को शो पर बुलाया. उसे गिफ्ट दिए, नजर उतारी, जिससे शो देखने वालों की तादाद बढ़ी और शोएब को भर-भर कर वोट भी मिले. फिनाले तक पहुंचते-पहुंचते शोएब अपने मम्मी-पापा को भी शो पर ले आए थे.
शोएब-दीपिका हर व्लॉग में फैंस से वोट की अपील करते थे. फैंस उन्हें अंत तक बचाते भी रहे, लेकिन फिनाले में बाजी मनीषा के नाम रही, क्योंकि उन्होंने कभी सिम्पैथी पाकर वोट की अपील नहीं की.
मनीषा ने हमेशा अपना नो-फिल्टर रूप दर्शकों के सामने रखा, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया. दूसरी ओर शोएब हमेशा सिम्पैथी लेकर वोट बटोरने की कोशिश करते रहे.
शोएब को मनीषा से कम वोट मिलने की वजह उनकी फैन फॉलोइंग भी रही. शोएब कई साल से इंडस्ट्री में हैं, लेकिन उन्होंने किसी से कोई खास वास्ता नहीं रखा. इसलिए फिनाले पर किसी बड़े सेलेब ने उनके लिए वोट की अपील नहीं की.
इसके बाद मनीषा के फॉलोअर्स शोएब से ज्यादा हैं. उनके लिए कई बड़े-बड़े सेलेब भी वोट अपील कर रहे थे. यूजर्स की मानें, तो आखिर तक पहुंचने के बावजूद शोएब इन्हीं कारणों से शो हार गए.