4 Feb 2024
फोटो- शोएब इब्राहिम
डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' पर शोएब इब्राहिम हर हफ्ते अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों और जजेज का दिल जीत रहे हैं. इस बार तो उन्होंने कुछ अलग ही किया है.
अपने एक्ट को स्पेशल रखते हुए शोएब ने डबल प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल किया. करीब ढाई घंटा, प्रोस्थेटिक्स उनके फेस पर लगाने में लगा. ढाई मिनट के एक्ट के लिए शोएब ने शायद जान के साथ खेला है.
जिस प्रोस्थेटिक को शोएब ने चेहरे पर लगवाया था, उससे उनकी सास फूल रही थी. साथ ही घुटन भी महसूस हो रही थी. एक्ट जजेज के सामने करने के बाद वो देर रात 2 बजे घर लौटे.
एक सेल्फी भी शोएब ने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उनकी एक आंख के नीचे इंफेक्शन हुआ नजर आया. फैन्स शोएब की हेल्थ को लेकर थोड़े चिंतित हो गए हैं.
मलाइका अरोड़ा, जूही चावला और फराह खान भी शोएब के एक्ट को देखकर काफी सरप्राइज्ड हुए. उन्होंने तारीफ तो की, लेकिन काफी मिक्स्ड रिएक्शन दिया.
शोएब के लिए ये करना आसान नहीं था. डबल प्रोस्थेटिक काफी खतरनाक होता है. कोई भी इसे आसानी से लगवा नहीं पाता है. पर शोएब ने कर दिखाया.
दीपिका ने शोएब के एक्ट को देखकर काफी तारीफ की है. उनका कहना है कि सिर्फ वो ही ये कर सकते हैं.