आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भूले एक्टर शोएब इब्राहिम, प्रमोट किया Vlog, लोग बोले- शर्म करो

23 Apr 2025

Credit:  Instagram

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकवादियों ने हमला किया और कश्मीर की वादियों में घूमने आए मासूम पर्यटकों को निशाना बनाया. आतंकी हमले में कई लोगों की मौत हो गई है.

ट्रोल हो रहे शोएब इब्राहिम

पहलगाम में हमले से एक दिन पहले टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ और बेटे रुहान संग कश्मीर में ही घूम रहे थे. 

शोएब और दीपिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पहलगाम से कई वीडियो और फोटोज भी शेयर किए थे. अपने व्लॉग में भी उन्होंने पहलगाम की खूबसूरत वादियों का दीदार कराया था.

तभी अचानक आतंकी हमले की खबर सामने आते ही लोगों को शोएब और दीपिका की चिंता सताने लगी थी. फैंस कपल से उनका हाल पूछने लगे थे, जिसके बाद शोएब ने स्टोरी पोस्ट करके अपना अपडेट दिया था. 

लेकिन अपनी पोस्ट में आतंकी हमले की निंदा करने के बजाए शोएब इब्राहिम अपने यूट्यूब व्लॉग को प्रमोट करते नजर आए. उन्होंने लोगों से कहा कि उनका नया व्लॉग जल्दी आएगा, जिसपर लोगों का उनपर गुस्सा फूट पड़ा है. 

शोएब इब्राहिम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था- आप सभी लोग हमारी सेफ्टी को लेकर चिंता में हो...हम सब सेफ हैं...ठीक हैं.

आज ही सुबह हम कश्मीर से निकल गए हैं...और हम सुरक्षित दिल्ली पहुंच गए हैं. हमारी चिंता करने के लिए आप सभी का शुक्रिया. जल्द ही नया व्लॉग आएगा. 

शोएब ने अपनी स्टोरी में ना तो आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए सहानुभूति दिखाई और ना ही आतंकियों की हरकत की निंदा की.

शोएब ने सिर्फ अपना अपडेट दिया और इस दुख की घड़ी में पीड़ितों की तकलीफ समझने के बजाए, उल्टा अपने व्लॉग को प्रमोट किया.

शोएब इब्राहिम की इस हरकत पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है.

एक यूजर ने लिखा- न्यू व्लॉग कमिंग सून...सीरियसली...टेरर अटैक में मारे गए लोगों के बारे में कहने को इनके पास कुछ भी नहीं है. इन्हें सिर्फ अपने व्लॉग की पड़ी है. शर्म आनी चाहिए.

दूसरे यूजर ने लिखा- तुम सुरक्षित ही रहते, क्योंकि तुम मुस्लिम हो. हिंदू लोगों की जान ली गई है.

एक और यूजर ने लिखा- मुझे इस बात का दुख है कि तुम्हें हमले में मारे गए लोगों और उनके परिवार की बिल्कुल भी चिंता नहीं है. तुमने मुझे निराश किया है. इस बारे में आपका क्या कहना है?