8 May 2024
क्रेडिट- शोएब इब्राहिम
पिता का 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए शोएब इब्राहिम पूरे परिवार के साथ एक विला में गए थे. अम्मी, खाला जान, दीपिका और रुहान के अलावा सबा और उनके शौहर भी थे.
पूरा दिन, सभी ने मिलकर पूल में मस्ती की. फुटबॉल और बैडमिंटन खेला और शाम में गार्डन एरिया में सारे इकट्ठा हो गए.
दरअसल, विला के कैमरे से अचानक पायल की आवाज, कुत्ते के रोने की आवाज और किसी के रोने की भी आवाज आने लगी थी.
इन आवाजों को सुनने के बाद, सभी के होश उड़ गए और गार्डन में एक साथ होकर इसपर बातें करने लगे.
शोएब ने बताया कि ये उन्होंने अपने दोस्त अंकित के साथ मिलकर सभी के साथ प्रैंक किया था. सबसे ज्यादा सबा डर गई थीं.
शोएब ने कैमरे के जरिए सभी घरवालों को रिएक्शन भी कैप्चर करने की कोशिश की लेकिन वो कुछ हद तक ही कामयाब हो पाए.
बाद में सभी को उन्होंने बताया कि ये अंकित के साथ मिलकर उन्होंने प्रैंक किया तो सबने चैन की सांस ली. वैसे परिवार में कई लोग तो दुआ पढ़ने लगे थे.