शोएब-दीपिका ने पहली बार दिखाया बेटे रुहान का चेहरा, किससे मिलती है शक्ल?

21 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शोएब इब्राहिम एक बार जो कमिटमेंट कर देते हैं फिर वो खुद की भी नहीं सुनते. हाल ही में उन्होंने फैंस से वादा किया था कि वो बेटे की झलक दिखाएंगे.

क्यूट है रुहान

आज उन्होंने अपना वादा पूरा किया. शोएब ने इंस्टाग्राम पर बेटे संग तस्वीर की है. 

तस्वीर में दीपिका और शोएब बेटे रुहान को Kiss करते दिख रहे हैं. वहीं रुहान काफी क्यूट अंदाज में कैमरे की तरफ देखता दिख रहा. 

बेटे संग प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए शोएब लिखते हैं- आप सभी रुहान से मिलिए. दुआओं में शामिल रखिएगा.

दीपिका-शोएब के बेटे की झलक देखकर इनके फैंस का दिल खुश हो गया है. 

कुछ फैंस कमेंट में कह रहे हैं कि ये दीपिका पर गया है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि रुहान में शोएब की झलक दिख रही है. 

वहीं कई फैंस रुहान के लिए दुआएं और ढेर सारा प्यार भेज रहे हैं. आपको रुहान मिल कर कैसे लगा?