दुबई पहुंचते ही खो गए दीपिका शोएब के तीन बैग, एक के अंदर था सारा कैश-कार्ड

5 MAR 2024

Credit: Youtube

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ दुबई की सैर पर निकल चुके हैं, लेकिन इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि परेशान हो गए. 

दुबई की सैर पर शोएब

शोएब और दीपिका ने ट्रिप को कैंसल करने का मन बना लिया था. कपल के साथ उनका बेहा रुहान भी पहली बार विदेश ट्रिप पर गया. 

शोएब ने बताया कि रुहान मुंबई एयरपोर्ट पर इतना रोने लगा कि वो दोनों ही संभाल नहीं पा रहे थे. वो चुप होने का नाम ही नहीं ले रहा था.

इसके बाद किसी तरह रुहान चुप हुआ तो दीपिका बोर्डिंग पास कलेक्ट करने के लिए काउंटर पर गई. तब शोएब रुहान का ध्यान रख रहे थे. 

साथ ही जो भी बच्चे का सामान था या बाकी चीजें थीं, वो शोएब के पास ट्रॉली में था. लेकिन शोएब रुहान में इतने बिजी हो गए कि सामान पर ध्यान ही नहीं दिया.

इस बीच कपल के तीन बैग कहीं खो गए. शोएब बोले- मैं वैसे सामान भूलता नहीं हूं लेकिन उस वक्त नाजाने कैसे क्या हो गया. रुहान लगातार रो रहा था. 

हमें इमीग्रेशन पर ध्यान आया कि रुहान का बैग नहीं है साथ में, बहुत परेशान हुए. समझ नहीं आ रहा था कि कैसे क्या करें. उसे क्या खिलाएंगे, कैसे संभालेंगे. 

दीपिका ने बताया कि एयरपोर्ट पर इतनी भीड़ थी कि साइड में एक जगह पर नीचे बैठकर उन्हें रुहान को गोद में लेकर चुप कराना पड़ा. हमने तय कर लिया था कि अब ट्रिप कैंसल ही कर देंगे.

लेकिन फिर सिक्योरिटी-कस्टम वालों से बात की, किसी तरह चीजें हैंडल हुई बैग मिला और हम दुबई निकल पाए.