फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
1 जनवरी 2023
न्यू ईयर पर पति शोएब ने दीपिका कक्कड़ को गिफ्ट की लग्जरी कार
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं.
दोनों अपने फैंस को कपल गोल्स देते हैं. इस बीच अब उनकी जिंदगी में एक नया एडीशन हो गया है.
शोएब इब्राहिम ने पत्नी दीपिका कक्कड़ के लिए आलीशान गाड़ी खरीदी है.
एक्टर ने व्हाइट कलर की बीएमडब्ल्यू एक्स7 कार ली है. इसके साथ पोज करते हुए उन्होंने फोटोज शेयर कीं.
घर में नई लग्जूरियस कार आने से परिवार की खुशी भी देखने लायक है.
काफी समय से दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी को लेकर भी खबरें आ रही हैं.
ऐसे में नए फोटोज को देख फैंस का कहना है कि दीपिका का बेबी बंप नजर आ रहा है.
हालांकि कपल ने अभी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर मोहर नहीं लगाई है.
Heading 2
वैसे शोएब और दीपिका की खुशी में उनके फैंस भी खुश हैं.
Heading 2
ये भी देखें
संजय दत्त से बिगड़ा बेटी का रिश्ता? त्रिशाला ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट- अगर मां-बाप को...
मां बनने वाली हैं परिणीति चोपड़ा, गुड न्यूज सुन खुशी से झूमीं दीदी प्रियंका, भावुक हुईं मां
भक्ति में लीन फराह खान ने की गंगा आरती, रामदेव से हुई मुलाकात, देखें तस्वीरें
'तारक मेहता' एक्टर ने देखी गरीबी, दुकान में कपड़े बेचने को हुआ था मजबूर, बोला- शर्मिंदगी...