फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
1 जनवरी 2023
न्यू ईयर पर पति शोएब ने दीपिका कक्कड़ को गिफ्ट की लग्जरी कार
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं.
दोनों अपने फैंस को कपल गोल्स देते हैं. इस बीच अब उनकी जिंदगी में एक नया एडीशन हो गया है.
शोएब इब्राहिम ने पत्नी दीपिका कक्कड़ के लिए आलीशान गाड़ी खरीदी है.
एक्टर ने व्हाइट कलर की बीएमडब्ल्यू एक्स7 कार ली है. इसके साथ पोज करते हुए उन्होंने फोटोज शेयर कीं.
घर में नई लग्जूरियस कार आने से परिवार की खुशी भी देखने लायक है.
काफी समय से दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी को लेकर भी खबरें आ रही हैं.
ऐसे में नए फोटोज को देख फैंस का कहना है कि दीपिका का बेबी बंप नजर आ रहा है.
हालांकि कपल ने अभी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर मोहर नहीं लगाई है.
Heading 2
वैसे शोएब और दीपिका की खुशी में उनके फैंस भी खुश हैं.
Heading 2
ये भी देखें
'आंखें फटी रह गईं', जब कान्स में ऐश्वर्या को देख बोले थे अभिषेक, देखकर फैंस हुए इम्प्रेस
Cannes 2025: बिकिनी पर्स में उर्वशी ने बिखेरा जलवा, कीमत जानकर चौंकना मत
28 साल बड़े हीरो संग दिए इंटीमेट सीन, एक्ट्रेस को नहीं पछतावा, बोली- वो मेरे...
मुश्किलों से मां बनीं सबा, खुशी में नहीं शामिल हुए भाई-भाभी, सामने आई वजह