हिट शो के लीड एक्टर हैं दीपिका के पति शोएब, बीच में छोड़ने पर मजबूर! जानें ऐसा क्या हुआ?

26 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी के मोस्ट लवेबल कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पैरेंटहुड जर्नी को एक्सपीरियंस कर रहे हैं. दीपिका ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है.

पापा बनने के बाद एक्टिंग से ब्रेक लेंगे शोएब?

दीपिका की प्री-मैच्योर डिलीवरी हुई है. प्रेग्नेंसी के 8वें महीने में एक्ट्रेस को बेटा हुआ है.

शोएब-दीपिका का प्री-मैच्योर बेबी अभी NICU में डॉक्टर की ऑब्जर्वेशन में है. हालांकि, दीपिका अब ठीक हैं.

पापा बनने के बाद शोएब अब अपनी पत्नी और बेटे को पूरा टाइम देना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने अपने सुपरहिट शो अजूनी को छोड़ने की भी प्लानिंग कर ली थी. 

शो छोड़ने को लेकर शोएब ने अपने व्लॉग में बताया-दीपिका की डिलीवरी से पहले मैंने डिसाइड कर लिया था कि मैं अपना शो छोड़ रहा हूं.

'मैंने शो में भी बता दिया था कि अब मैं आगे काम नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि मुझे ऐसा लगता था कि 9 महीने की पूरी प्रेग्नेंसी में मैं दीपिका के साथ ज्यादा नहीं रह पाया. '

'मुझसे जितना हो पाया, शूट से समय निकालकर मैंने दीपिका के साथ टाइम स्पेंड करने की कोशिश की है. लेकिन अब ये ऐसा वक्त है जब दीपिका को और बच्चे को मेरी जरूरत है. '

'काम तो जिंदगीभर होता ही रहेगा, लेकिन ये मेरा फैसला है कि अभी 3-4 महीना मुझे दीपिका और बच्चे के साथ वक्त गुजारना है. '

हालांकि, दीपिका शोएब के शो छोड़ने की बात से सहमत नहीं थीं, लेकिन पत्नी संग वक्त गुजारने के लिए शोएब ने ये फैसला लिया. 

शोएब ने कहा कि जब उन्होंने प्रोडक्शन हाउस को शो छोड़ने की बात कही, तो मेकर्स ने उनकी मुश्किल का हल निकाल दिया.

प्रोडक्शन हाउस ने शोएब के वर्किंग घंटे कम कर दिए हैं. शोएब को सेट पर भी कम दिन बुलाया जाएगा.

इसके अलावा दीपिका के हॉस्पिटल से घर आने पर प्रोडक्शन हाउस शोएब को 15 दिन की छुट्टी देने को भी तैयार है. हालांकि, फिल्हाल शोएब ने अपना इरादा बदल दिया है. देखते हैं वो आगे क्या फैसला लेते हैं.