रुहान को गोद में उठाकर नाचे शोएब, दीपिका ने दिया साथ, मलाइका-फराह के छलके आंसू

16 Feb 2024

फोटो- सोशल मीडिया

डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' का फिनाले एपिसोड बस कुछ ही दिनों दूर है. जल्द ही इस सीजन का विनर हम सबके सामने होगा. हर कंटेस्टेंट अपने एक्ट से जजेज का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. 

शोएब-दीपिका की परफॉर्मेंस

इस बार शोएब इब्राहिम जो परफॉर्मेंस देने वाले हैं, उसने हर किसी को इमोशनल कर दिया. शोएब का साथ दीपिका भी देती नजर आने वाली हैं. बेटे रुहान को वो ये परफॉर्मेंस डेडिकेट करने वाले हैं.

सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो शेयर हुआ है, जिसमें शोएब और दीपिका बेटे रुहान को गोद में लेकर थिरकते दिख रहे हैं. 

एक्ट शोएब और दीपिका के पेरेंट्स बनने की कहानी पर आधारित है. किस तरह रुहान उनकी लाइफ में आया है, यह दिखाया गया है. 

एक्ट के आखिर में शोएब और दीपिका, दोनों ही काफी इमोशनल हो जाते हैं. मलाइका और फराह की आंखों से भी आंसू छलते दिखते हैं. 

सिर्फ इतना ही नहीं, स्टेज पर रुहान आते हैं. मलाइका और फराह उनपर प्यार नौछावर करते हुए उनके पैर में काला धागा बांधती हैं और उनका मुंह मीठा करवाती हैं. 

साथ ही रुहान को ढेर सारे गिफ्ट्स और टॉयज भी उपहार में देती नजर आती हैं. मलाइका तो रुहान के पास बैठकर उन्हें खिलाने लगती हैं.