कोरियोग्राफर का पल्लू पकड़कर नाचे शोएब, कृति ने बजाईं तालियां, टूटा दीपिका का दिल?

10 Feb 2024

Credit: Instagram

इस वीक जावेद जाफरी, शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ झलक दिखला जा का सेट प्यार के रंग में रंगने वाला है. 

शोएब का धमाकेदार डांस वायरल 

शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें शाहिद-कृति शो के कंटेस्टेंट और जज के साथ फन करते दिख रहे हैं.

मस्ती-मजाक के बीच बारी आती है शोएब इब्राहिम के परफॉर्मेंस की. झलक के मंच पर शाहिद थे. इसलिए शोएब ने अपनी परफॉर्मेंस उन्हें डेडिकेट की.

शोएब ने अपनी कोरियोग्राफर अनुराधा अयंगर के साथ आर राजकुमार के साड़ी की फॉल सा गाने पर धमाकेदार डांस किया.

एक्टर की परफॉर्मेंस से शाहिद और कृति बेहद खुश हो गये. शाहिद ने शोएब की तारीफ करते हुए कहा कि आपने बहुत अच्छा डांस किया.

इसके बाद शाहिद और कृति ने स्टेज पर जाकर शोएब-अनुराधा के डांस भी किया. वहीं फराह खान और मलाइका अरोड़ा भी इनके डांस से काफी खुश दिखीं. 

शोएब का डांस देखकर फैंस ने मजे लेते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने अनुराधा की साड़ी पकड़कर डांस किया है, वो देखकर दीपिका कक्कड़ का दिल टूटने वाला है.