कैंसर का सुन पति के गले लग रो पड़ी थीं दीपिका, सर्जरी के बाद गर्दन पर पड़े निशान, शोएब बोले- 12 दिन...

17 June 2025

Credit: Instagram

लिवर कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ अब अपने घर लौट आई हैं. एक्ट्रेस ने घर आकर सभी का उनके लिए दुआएं करने के लिए शुक्रिया अदा किया. 

दीपिका का छलका दर्द

बीमारी के बाद से अब दीपिका कक्कड़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर पहला व्लॉग शेयर किया है. उन्होंने अपनी मुश्किल जर्नी, बेटे रुहान से दूरे होने और पति से मिले सपोर्ट पर बातचीत की. 

दीपिका ने कहा कि अपने परिवार और बेटे के करीब आकर उन्हें अच्छा फील हो रहा है. उनके पति शोएब व्लॉग में उनकी हेल्थ अपडेट देते रहे हैं, लेकिन अब वो खुद से अपनी सेहत और जर्नी के बारे में बताना चाहती हैं. 

दीपिका ने बताया कि जब उन्हें पहली बार ट्यूमर और सर्जरी के बारे में पता चला था तो वो बहुत डर गई थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो काफी नर्सव थीं, क्योंकि डॉक्टर ने कहा था कि सर्जरी काफी बड़ी होगी.

दीपिका ने बताया कि उनके लिए सबसे मुश्किल बेटे को खुद से दूर करना था. वो उस पूरी रात रोती रही थीं. लेकिन उन्हें इस बात की राहत थी कि बेटा ब्रेस्टफीड पर नहीं था, क्योंकि वो मेडिसिन ले रही थीं. 

दीपिका ने आगे बताया कि जब वो कोकिलाबेन हॉस्पिटल गई थीं, तब तक उनकी बाकी रिपोर्ट्स भी आ गई थीं. शोएब को पता था लेकिन उन्होंने उन्हें कैंसर के बारे में नहीं बताया था.

दीपिका बोलीं- डॉक्टर्स जब रिपोर्ट्स चेक कर रहे थे, तब मैंने शोएब से पूछा तो उन्होंने कहा कि रिपोर्ट्स का रिजल्ट ठीक नहीं है. मैंने जब देखा तो मुझे पता चल गया कि रिपोर्ट्स सही नहीं हैं.

उस पल हॉस्पिटल के कॉरिडोर में शोएब और मेरा ब्रेकडाउन हो गया था. कैंसर का सुनकर मेरा ब्रेकडाउन हो गया था. मैंने शोएब को टाइटली गले लगा लिया था. 

दीपिका आगे रोते हुए बोलीं- उस पल मेरे अंदर काफी डर था. बुरे ख्याल आ रहे थे. लेकिन हमेशा की तरह शोएब ने मुझे हिम्मत दी. शोएब ने मुझे यकीन दिलाया कि सबकुछ ठीक होगा. शोएब भी रो पड़े थे, जो कम ही होता है. 

दीपिका ने बताया कि शोएब ने उनका एक बच्चे की तरह ख्याल रखा. उनकी दवाइयों से लेकर खाने तक शोएब ने हर चीज का ख्याल रखा. शोएब उनके पैर दबाते थे. शोएब ने एक पल के लिए भी उन्हें अकेले नहीं छोड़ा.

वहीं, शोएब ने अपने व्लॉग में दिखाया कि दीपिका की गर्दन से बैंडेज हटने के बाद गर्दन पर कितने सारे निशान पड़ गए हैं. वहीं, दीपिका ने बताया कि घर आकर 12 दिन बाद उन्होंने अपने बाल वॉश किए. वो काफी फ्रेश फील कर रही हैं.