खबर है कि 'झलक दिखला जा 11' के लिए दीपिका कक्कड़ के पति और पॉपुलर एक्टर शोएब इब्राहिम का नाम कन्फर्म हो चुका है.
Credit: Instagram
शोएब ने हाल ही में अपने व्लॉग में फैंस को बताया था कि उन्हें एक नया शो ऑफर हुआ है, जिसकी डिटेल वह जल्द ही देंगे.
Credit: Instagram
शोएब का अजूनी सीरियल हाल ही में बंद हुआ है. लेकिन अब वो इस नए डांस रिएलिटी शो को लेकर वो बेहद एक्साइटेड हैं.
Jhalak Dikhhla Jaa का यह 11वां सीजन होगा, इस डांस रिएलिटी शो के लिए सीरियल की दुनिया की फेमस कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया का नाम भी फाइनल हो चुका है.
वहीं करुणा पांडे, सुम्बुल तौकीर, सुरभि चंदना और मनीषा रानी के भी नाम की चर्चा है.
बात करें शोएब की तो उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ भी इस डांस रिएलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं.
2017 में आए झलक दिखला जा के 8वें सीजन में उन्होंने भी डांस का जादू बिखेरा था. लेकिन दीपिका दूसरे ही एपिसोड में एलिमिनेट हो गई थीं.
वहीं शोएब और दीपिका ने एक और डांस रिएलिटी शो नच बलिए जिसमें सिर्फ जोड़ियां भाग लेती हैं का भी हिस्सा रह चुके हैं.
हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि झलक में शोएब कौन से पड़ाव तक पहुंच पाते हैं. क्योंकि हाल ही में वो कमर दर्द से ठीक हुए हैं.