दीपिका नहीं कर पाईं रुहान-शोएब का धूमधाम से बर्थडे सेलिब्रेट, फैंस को हुआ दुख, बोले- दुआ...

22 June 2025

Credit: Youtube @Shoaib Ibrahim Official

'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पिछले कुछ समय से काफी तकलीफ में थीं. उन्हें पेट का कैंसर था जिसकी सर्जरी सफल रही और अब वो नॉर्मल लाइफ जीने के रास्ते पर हैं.

शोएब ने मनाया बर्थडे

दीपिका अपने घर वापस आ चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे रुहान का दूसरा और पति शोएब इब्राहिम का 38वां जन्मदिन भी मनाया. लेकिन इस खास मौके को उन्होंने धूम-धाम से सेलिब्रेट नहीं किया.

शोएब ने नए व्लॉग में अपने साधारण बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाई और दीपिका की हेल्थ अपडेट भी फैंस को दी. एक्टर ने बताया कि उनका बर्थडे मनाने का मन नहीं था. 

वो इस बार अपने बेटे रुहान का जन्मदिन ग्रैंड तरीके से मनाना चाहते थे. लेकिन भगवान के प्लान उनके लिए कुछ और थे. शोएब ने बताया कि दीपिका भी नॉर्मल लाइफ जीना चाहती हैं.

एक्ट्रेस कोई स्ट्रेस नहीं लेना चाहतीं और लोगों से मिलते रहना पसंद कर रही हैं. उन्हें अकेला महसूस नहीं करना है. शोएब ने वीडियो में आगे अपना बर्थडे सेलिब्रेशन भी दिखाया जहां दीपिका ने चेहरे पर मास्क पहना था.

एक्ट्रेस ने मास्क सावधानी के लिए पहना ताकि उनके बेटे रुहान या किसी को फ्लू के कारण कोई नुकसान ना पहुंचे. शोएब ने आगे अपने बेटे और दीपिका के साथ केक भी काटा.

हालांकि उन्होंने वो केक दीपिका को नहीं खिलाया. दीपिका ने केक की जगह प्रोटीन शेक पिया. शोएब के व्लॉग पर फैंस दीपिका की अच्छी सेहत और जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

वो प्रार्थना कर रहे हैं कि एक्ट्रेस जल्द ठीक हों ताकि वो वापस टीवी पर आ सकें और दोबारा काम कर सकें.