तीन साल तक शोएब के पास नहीं थी नौकरी-पैसे, आज हैं करोड़ों के मालिक

20 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका परिवार और करीबी लोग आज के दिन को उनके साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं.

जब शोएब ने देखा बुरा वक्त

आलीशान जिंदगी जीने वाले शोएब आज अच्छी पहचान और रुतबा रखते हैं. साथ ही वो जल्द पिता भी बनने वाले हैं. लेकिन एक समय था जब उन्होंने दिक्कतों का सामना किया.

शोएब ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी. कुछ समय बाद वो अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ के साथ 'ससुराल सिमर का' सीरियल में नजर आए थे.

हालांकि एक समय ऐसा भी आया जब शोएब ने अपने एक्टिंग करियर को पीछे छोड़ने का फैसला किया. वो अपनी नौकरी से खुश नहीं थे. इसके बाद तीन सालों तक वो छोटे पर्दे से गायब थे.

किसी के लिए अपने करियर को यूं छोड़ देना आसान नहीं होता. अपने एक इंटरव्यू में शोएब ने बताया था कि ये तीन साल उनके लिए बेहद मुश्किल रहे. इस मुश्किल दौर में दीपिका ने उनकी और उनके परिवार की मदद की थी.

मुश्किलों का सामना करने के बाद शोएब इब्राहिम ने एक बार फिर टीवी की दुनिया का रुख किया. उन्हें सीरियल 'कोई लौट के आया है' में देखा गया था. तब से एक्टर का करियर बढ़िया चल रहा है.

देखते ही देखते शोएब इब्राहिम करोड़पति बन गए हैं. उन्होंने 2022 में मुंबई में अपना आलीशान घर खरीदा था. इस 5BHK को वो अब रेनोवेट भी करवा रहे हैं.

शोएब और दीपिका ने घर की झलक भी फैंस को दिखाई थी. इस आलीशान घर में उनके परिवार संग नन्हा मेहमान रहने वाला है. घर के साथ-साथ एक्टर कई लग्जरी आइटम के मालिक हैं.

करोड़ों के आलीशान घर के साथ-साथ शोएब इब्राहिम के पास BMW X4, BMW 6 Series, Ducati Bike, Mercedes-Benz जैसी लाखों-करोड़ों की कीमत वाली गाड़ियां भी हैं.