बंद हुआ शो, घर पर खराब हुई शोएब की तबीयत, बताया कैसा है हाल  

20 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. टीवी से लेकर यूट्यूब तक दोनों ने अपनी खास जगह बनाई हुई है. कपल Vlog के जरिए फैंस से जुड़ा रहता है. 

कैसा है शोएब का हाल?

हाल ही में शोएब ने यूट्यूब पर नया वीडियो शेयर किया. वीडियो में उन्होंने बताया कि उनका 5BHK आलीशान घर बन कर रेडी है. कुछ डेकोरेशन का काम बाकी है. 

पर सिव्यर बैक पेन होने की वजह से वो घर का काम ढंग से नहीं देख पा रहे हैं. यहां तक शएब अपने बेटे रूहान को गोद में लेने के लिए भी परेशान दिखे. 

शोएब की तबीयत के बारे में जानकर इनके फैंस थोड़ा परेशान हो गए थे. पर अब टेंशन की बात नहीं है. एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी हेल्थ अपडेट दी है. 

 उन्होंने लिखा- जब आप चार दिन के बेड रेस्ट पर होते हैं, तो सब कुछ अलग, नया और बेहतर महसूस करते हैं. फिर ऐसा लगता है कि चांद-सितारे तोड़ कर लाए जा सकते हैं. 

तस्वीर में शोएब ब्लैक टी-शर्ट में मिरर की ओर देखते दिख रहे हैं. उनके चेहरे पर ठीक होने का सुकून दिख रहा है.

पोस्ट में एक्टर ने दुआओं के लिए उनके चाहने वालों का शुक्रिया अभी अदा किया है.

 बता दें कि लंबे समय बाद पिछले साल शोएब को स्टार भारत के शो अजूनी में लीड रोल करने का मौका मिला. शो में उनके किरदार का नाम राजवीर था, जिसे काफी पसंद किया गया. 

बेटे के जन्म के बाद शोएब ने शो से कुछ दिन का ब्रेक लिया था. तभी उन्हें अचानक शो बंद होने की खबर मिली, जिससे वो हैरान थे.