saooo

बंद हुआ शो, घर पर खराब हुई शोएब की तबीयत, बताया कैसा है हाल  

AT SVG latest 1

20 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

dipika kakar and shoaib ibrahim 15

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. टीवी से लेकर यूट्यूब तक दोनों ने अपनी खास जगह बनाई हुई है. कपल Vlog के जरिए फैंस से जुड़ा रहता है. 

कैसा है शोएब का हाल?

shob home

हाल ही में शोएब ने यूट्यूब पर नया वीडियो शेयर किया. वीडियो में उन्होंने बताया कि उनका 5BHK आलीशान घर बन कर रेडी है. कुछ डेकोरेशन का काम बाकी है. 

पर सिव्यर बैक पेन होने की वजह से वो घर का काम ढंग से नहीं देख पा रहे हैं. यहां तक शएब अपने बेटे रूहान को गोद में लेने के लिए भी परेशान दिखे. 

SaveInsta.App - 3184379194112157498_1633778144

SaveInsta.App - 3184379194112157498_1633778144

sob

शोएब की तबीयत के बारे में जानकर इनके फैंस थोड़ा परेशान हो गए थे. पर अब टेंशन की बात नहीं है. एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी हेल्थ अपडेट दी है. 

shoaib ibrahim 20

 उन्होंने लिखा- जब आप चार दिन के बेड रेस्ट पर होते हैं, तो सब कुछ अलग, नया और बेहतर महसूस करते हैं. फिर ऐसा लगता है कि चांद-सितारे तोड़ कर लाए जा सकते हैं. 

Snapinsta.app 379498516 6556264347791031 8904337864143928958 n 1080

तस्वीर में शोएब ब्लैक टी-शर्ट में मिरर की ओर देखते दिख रहे हैं. उनके चेहरे पर ठीक होने का सुकून दिख रहा है.

dipika kakar 15

पोस्ट में एक्टर ने दुआओं के लिए उनके चाहने वालों का शुक्रिया अभी अदा किया है.

ajoni

 बता दें कि लंबे समय बाद पिछले साल शोएब को स्टार भारत के शो अजूनी में लीड रोल करने का मौका मिला. शो में उनके किरदार का नाम राजवीर था, जिसे काफी पसंद किया गया. 

Shoebc

बेटे के जन्म के बाद शोएब ने शो से कुछ दिन का ब्रेक लिया था. तभी उन्हें अचानक शो बंद होने की खबर मिली, जिससे वो हैरान थे.