टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम, दोनों ही अपनी जिंदगी के बेस्ट मोमेंट्स जी रहे हैं. इनका बेटा रुहान काफी क्यूट है. दोनों ने साल 2018 में शादी रचाई थी.
शादी के पांच साल बाद दोनों को पेरेंट्स बनने का सुख मिला. पेरेंटहुड जर्नी दोनों ही एन्जॉय कर रहे हैं.
पर क्योंकि शोएब थोड़ा काम में व्यस्त भी रहते हैं तो इसलिए बेटे को ज्यादा समय नहीं दे पाते.
शोएब ने खुद का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह बेटे रुहान संग लेटे नजर आ रहे हैं. उसपर प्यार लुटा रहे हैं.
शोएब ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि उनकी कमर में बहुत ज्यादा दर्द है. इतना की वह रुहान को गोद में नहीं उठा पा रहे हैं.
"पर इन सबके बावजूद, मुझे रुहान से दूर रहना भी मंजूर नहीं. उसके साथ बिताए पल मेरे लिए स्पेशल हैं और रहेंगे."
कुछ दिनों पहले दीपिका ने शोएब और बेटे रुहान की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों ही सोफे पर बैठे नजर आ रहे थे.
हालांकि, दीपिका ने रुहान का फेस अबतक फैन्स के सामने रिवील नहीं किया है. फैन्स डिमांड कर रहे हैं कि वह जल्द रुहान को दिखाएं.
बता दें कि दीपिका ने प्रीमैच्योर बेबी बॉय को जन्म दिया था. बीते महीने ही रुहान का मुंडन हुआ है.