टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम के घर ईद की धूम रही. फैमिली और फ्रेंड्स संग उन्होंने इस फेस्टिवल को मनाया.
एक्टर ने नए व्लॉग में ईद सेलिब्रेशन की झलक दिखाई. लेकिन वीडियो के अंत में शोएब नाराज हो गए. उन्होंने हेटर्स की क्लास लगाई.
बहन सबा इब्राहिम की हेल्थ कंडीशन का मजाक उड़ाने वालों पर शोएब भड़के. उनके साथ वीडियो में दीपिका-सबा और उनकी मां नजर आते हैं.
एक्टर ने बताया कि सबा की तबीयत थोड़े वक्त से ठीक नहीं है. क्या है कैसा है, सबा बहुत जल्द अपने व्लॉग में बताएगी.
शोएब की बात सुन सबा रोने लगती हैं. फिर एक्टर ने यूजर्स की क्लास लगाते हुए कहा- आप लोग कभी कभी बिना सोचे समझे कुछ भी कह देते हैं.
कोई इंसान किस परिस्थिति या ट्रॉमा से गुजर रहा है आपको कोई फर्क नहीं पड़ता. औरतें ज्यादा निगेटिव कमेंट्स करती हैं. मुंह उठाकर कुछ भी बोल देते हैं.
इंसानियत तो दूर की बात है लेकिन अल्लाह का खौफ करें. लोग कहते हैं मैं बदतमीज हो गया हूं. घमंड आ गया है. लेकिन अगर मेरे परिवार को कोई कुछ बोलेगा, तो मैं चुप नहीं रहूंगा.
जब इंसान किसी तकलीफ से गुजर रहा हो, तब उसे बातें ज्यादा हिट करती हैं. हो सके तो अल्लाह से तौबा करें. वीडियो में शोएब अपनी बहन को हिम्मत रखने को कहते हैं.
मालूम हो, सबा इब्राहिम पिछले कई दिनों से बीमार हैं. ईद सेलिब्रेशन के वक्त वे तैयार भी नहीं हुई थीं. सबा को क्या हुआ है इसकी अभी जानकारी नहीं है.
फैंस सबा इब्राहिम के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. उम्मीद है जल्द वे अपनी तकलीफ फैंस के साथ शेयर करेंगी.