रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है. सभी मुसलमान रोजे- नमाज की पाबंदी कर रहे हैं.
शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में अपनी पहली सहरी और इफ्तारी की झलक फैंस संग शेयर की.
शोएब ने पहली सहरी में चाय-बटर बंद के मजे लिए. प्रेग्नेंट दीपिका कक्कड़ भी सहरी में शोएब का साथ देती दिखाई दीं.
इफ्तार के लिए दीपिका ने प्रेग्नेंसी की हालत में कई सारे लजीज पकवान बनाए.
Pic Credit: Getty Imagesशोएब के व्लॉग में देख सकते हैं कि प्रेग्नेंट दीपिका इफ्तार के लिए गुलगुले बना रही हैं. इसके साथ उन्होंने चने की चाट भी बनाई.
Pic Credit: Getty Images
दीपिका ने पकौड़े, चिकन, पापड़ और शरबत भी बनाया. प्रेग्नेंसी में दीपिका को इतना काम करता देखकर शोएब ने उन्हें आराम करने की सलाह दी.
फिर शोएब और दीपिका ने अपनी पूरी फैमिली के साथ इफ्तार किया और लजीज पकवानों का स्वाद लिया.
शोएब इब्राहिम के व्लॉग को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कपल को रमजान की ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.
बता दें कि दीपिका कक्कड़ जल्द ही मां बनने वाली हैं. शोएब और दीपिका अपने पहले बेबी के जन्म के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.