'झलक' फिनाले से पहले शोएब का आखिरी दांव? सेट पर आए पिता, ट्रोल्स बोले- ऐसे मिलेगा वोट

29 FEB 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम झलक दिखला जा के टॉप फाइव फाइनलिस्ट का हिस्सा है. वो जीत से महज कुछ कदम की दूरी पर हैं. 

शोएब का फैमिली ड्रामा!

फैंस तो उन्हें अभी से विजेता मान रहे हैं, लेकिन वहीं कई यूजर्स उनकी इस जर्नी से बेहद नाखुश हैं. उनके हिसाब से एक्टर परिवार का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

पिछले कुछ हफ्तों में शो पर शोएब की पत्नी दीपिका कक्कड़ बेटे रुहान संग आई थीं. इसके बाद बहन सबा इब्राहिम और अब शो पर शोएब के पिता जा पहुंचे हैं. 

सेट से एक वीडियो सामने आया है, जहां शोएब अपने पिता के साथ दिखाई दे रहे हैं. उनका हाथ पकड़कर उन्हें वैनिटी वैन में ले जा रहे हैं. 

शोएब के पिता को कुछ समय पहले स्ट्रोक आया था, जिस वजह से वो ठीक से चल नहीं पाते. इसी वीडियो में शोएब के पीछे पीछे चलतीं उनकी सास भी दिखीं. 

शोएब का ये वीडियो वायरल हुआ तो जहां फैंस ने उन्हें लायक और ध्यान रखने वाला बेटा बताया, वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया. 

ट्रोल्स ने लिखा- फिर फैमिली कार्ड खेलने लगे. बस सिम्पैथी और वोट चाहिए, फिर तो बिरयानी मैन पापा को भी ले आएंगे शो पर. 

वहीं कई और ने लिखा- अरे इन्हें तो रहने देते, चल भी नहीं पा रहे हैं. घर से तो अलग रखा हुआ है पेरेंट्स को, यहां साथ ले आए.  

बता दें, झलक दिखला जा के विनर का अनाउंसमेंट 2 मार्च को होगा. शोएब के साथ मनीषा रानी, अद्रीजा सिन्हा, धनश्री वर्मा और श्रीराम चंद्रा भी टॉप 5 का हिस्सा हैं.