hair fall
2 April, 2023 (PC; Yogen Shah/Instagram)
aajtak logo

मां बनने वाली हैं अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता, दूसरे बेबी को देंगी जन्म, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

shloka mehta flaunts baby bump

मां बनने वाली हैं श्लोका मेहता


नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च का दूसरा दिन भी काफी शानदार रहा. इवेंट में अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता खास लुक में नजर आईं. 

Pic Credit: Getty Images
hair fall


श्लोका मेहता ग्रीन कलर के हल्टर नेकलाइन टॉप और क्रीमी स्कर्ट में दिखीं. 

hair fall

उन्होंने अपने लुक को हेयर एक्सेसरीज, स्टेटमेंट ईयररिंग्स और एलीगेंट ब्रेसलेट के साथ कंप्लीट किया. 

श्लोका मेहता इंडोवेस्टर्न आउटफिट में काफी खूबसूरत लगीं. फैंस उनके लुक से काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. 

श्लोका मेहता ने NMACC इवेंट के दूसरे दिन पति आकाश अंबानी और ससुर मुकेश अंबानी संग पोज दिए. श्लोका बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती दिखीं. 

जी हां, श्लोका मेहता और आकाश अंबानी अपना दूसरा बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. अंबानी परिवार में जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. 

सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट पुनित बी सैनी ने श्लोका मेहता की खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. कैप्शन में लिखा- रेडिएंट एंड ब्यूटीफुल… मॉम-टू-बी…NMACC के इवेंट में. 

श्लोका मेहता की तस्वीरों पर फैंस कमेंट सेक्शन में ढेर सारा प्यार दे रहे हैं और उनके लुक को गॉर्जियस बता रहे हैं. 

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने मार्च 2019 में शादी की थी. शादी के बाद दिसंबर 2020 में कपल ने अपने पहले बेटे पृथ्वी का वेलकम किया था. अब दोनों दूसरी बार पैरेंट बनने वाले हैं.