बिकिनी पहनने पर ट्रोल हुई TV की राधा, हेटर्स पर भड़कीं, कहा- मेरी भी पर्सनल लाइफ है

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

19 मई 2023

टीवी शोज में सीता, पार्वती, लक्ष्मी, राधा का रोल कर लाइमलाइट में आईं एक्ट्रेस शिव्या पठानिया ट्रोल हो रही हैं.

शिव्या ने दिया मुंहतोड़ जवाब

वजह है बिकिनी पहनना. सुनकर चौंक गए ना. लेकिन ये सच है. एक्ट्रेस को लोगों ने बिकिनी पहनने पर भला बुरा कहा है.

लेकिन एक्ट्रेस भी कहां चुप रहने वाली थीं. उन्होंने इंस्टा पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर हेटर्स की क्लास लगाई है.

शिव्या ने मालदीव ट्रिप की फोटोज शेयर की थीं. जिनमें वे रेड बिकिनी पहनकर किलर पोज दे रही थीं.

लोगों ने एक्ट्रेस को संस्कारी रहने का पाठ पढ़ाया. एक ने लिखा- आप राधा मां बनी हो सीरियल में. ऐसे पोस्ट मत डालो. दूसरे ने लिमिट क्रॉस न करने की बात की. 

यूजर्स के इन कमेंट्स पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया. शिव्या ने कहा- मैं खुशकिस्मत हूं कि ऐसे डिवाइन कैरेक्टर्स को जीने का मौका मिला, इतना प्यार और सम्मान मिला.

मुझे लगता है एक एक्टर को करियर में ग्रो करने के लिए अलग-अलग किरदार करते रहने चाहिए, उसे सीखते रहना चाहिए.

कुछ ट्रोल्स हैं जो मेरे पोस्ट्स को लेकर निगेटिविटी फैला रहे हैं. लोगों को एक्टर होने के नाते ही नहीं व्यक्तिगत रूप में भी मुझे सपोर्ट करना चाहिए.

मेरी भी पर्सनल लाइफ है. जो ट्रोलर्स की ट्रोलिंग से कहीं बढ़कर है. लोगों को महिलाएं क्या पहन रही हैं उसकी चिंता है.

एक्ट्रेस के मुताबिक, इन चीजों को अब बंद हो जाना चाहिए. शिव्या का पोस्ट देख कई लोग उनके सपोर्ट में आ खड़े हुए हैं.

शिव्या ने राधा कृष्ण, विक्रम बेताल की रहस्य गाथा, राम सिया के लव कुश, बाल शिव- महादेव की अनदेखी गाथा जैसे शोज में काम किया है.