शिवानी ने यूट्यूबर की पत्नियों पर लगाया बड़ा आरोप, बोलीं- घर पर बुलाकर की बेइज्जती 

3 July 2024

Credit: Instagram

उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली यूट्यूबर-इंफ्लूएंसर शिवानी कुमारी इन दिनों बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में नजर आ रही हैं.

अरमान के घर हुई शिवानी की बेइज्जती

बिग बॉस शुरू हुए 10 दिन से ज्यादा हो चुके हैं और शिवानी किसी ना किसी वजह से शो को लेकर हेडलाइंस में बनी हुई हैं.

हाल ही के एपिसोड में उन्होंने यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियों पायल और कृतिका पर बड़ा आरोप लगाया.

शिवानी, सना मकबूल और वड़ा पाव गर्ल से अरमान की फैमिली के बारे में बात करते हुए कहती हैं- ये लोग मेरे बारे में सोचते हैं कि हम छोटी सी जगह से हैं. 

'कुछ भी नहीं है मेरे घर पर. हम जब इनके घर पर गए, तो दोनों भाभी ऐसे कह रहीं कि ये खाना डाल दे इसको.'

शिवानी कहती हैं कि 'अगर तुम्हारे घर पर गए हैं, तो ऐसे व्यवहार करोगे. ये चीजें मेरे दिल में चुभती हैं.'

बातचीत के दौरान सना मकबूल और वड़ा पाव गर्ल शिवानी को संभालती दिखीं. हालांकि, शिवानी के इस दावे पर अब तक मलिक फैमिली से कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है.