शिवानी के सिर में पड़े जुएं, बिग बॉस ने भेजी दवाई, घरवालों ने उड़ाया मजाक

2 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. शो के नए एपिसोड में घरवालों को शिवानी कुमारी का मजाक उड़ाते देखा गया.

शिवानी को हुए जुएं

गांव से आई इन्फ्लुएंसर शिवानी कुमार के सिर में जुएं पड़ गई हैं. ऐसे में बिग बॉस ने  कंटेस्टेंट कृतिका मलिक को इस बारे में बताते हुए एक शैम्पू दिया.

इससे जुड़ा एक प्रोमो वीडियो भी सामने आया था, जिसमें कृतिका को कन्फेशन रूम में बैठे देखा गया. बिग बॉस ने उन्हें शैम्पू दिया और कहा कि वो घरवालों को इस बारे में बता दें.

कृतिका ने शैम्पू उठाया और घरवालों को बुला-बुलाकर बताना शुरू कर दिया कि शिवानी कुमारी के सिर में जुएं हैं और बिग बॉस नहीं चाहते कि ये दूसरों को भी हों.

इससे कंटेस्टेंट मुनीशा खटवानी गुस्सा हो जाती हैं. उन्होंने शिवानी को डांटना शुरू कर दिया, जिसके बाद शिवानी उनसे भिड़ गईं और दोनों की बहस हो गई.

इससे पहले शिवानी कुमारी ने बताया था कि कैसे यूट्यूबर अरमान मलिक के घर जाने पर उनके साथ बुरा व्यवहार किया गया था.

'बिग बॉस ओटीटी 3' शुरू हुए अभी कुछ ही वक्त हुआ है, लेकिन ये शो अभी से ही फैंस के बीच चर्चा में बना हुआ है. हर दिन शो में नया ड्रामा देखने मिल रहा है.