13 साल बड़ा था BF, ब्रेकअप के दर्द से बाहर नहीं निकल पा रही एक्ट्रेस, बोली- मैं मरना...

12 July 2025

Credit: Instagram @shivangijoshi18

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में पॉपुलर हुईं शिवांगी जोशी, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आई हुई हैं. खुद से 13 साल बड़े एक्टर कुशाल टंडन को ये डेट कर रही थीं.

शिवांगी ने पोस्ट की डिलीट

Credit: Instagram @shivangijoshi18

पर कुछ महीने पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. शिवांगी ने कुशाल संग न तो रिश्ता कन्फर्म किया था, न ही ब्रेकअप कन्फर्म किया है. 

Credit: Instagram @shivangijoshi18

पर इनकी इंस्टाग्राम पर पोस्ट्स से लगता है कि कुशाल से ब्रेकअप के बाद इन्हें इससे बाहर निकलने में थोड़ी दिक्कतें हो रही हैं. हाल ही में शिवांगी ने एक पोस्ट शेयर की.

Credit: Instagram @shivangijoshi18

पर कुछ समय बाद ही शिवांगी ने इसे डिलीट भी कर दिया. इस पोस्ट में लिखा था- ये कहना बंद करो कि मैं तुम्हारे लिए मर जाऊंगा. कोई भी मर सकता है. 

Credit: Instagram @shivangijoshi18

क्या तुम उसके लिए जी सकते हो? क्या तुम अपनी बात को कहकर उसपर अमल कर सकते हो? काश तुम ये कहते कि मैं अपने पार्टनर के लिए नहीं मरता. 

Credit: Instagram @shivangijoshi18

बल्कि उसके साथ एक बेस्ट लाइफ बनाता और उसके साथ जीता. हर खुशी देता. ये एक वीडिये में शेयर करने के बाद शिवांगी ने पोस्ट को डिलीट कर दिया.

Credit: Instagram @shivangijoshi18

बता दें कि शिवांगी आजकल 'बड़े अच्छे लगते हैं' के नए सीजन में नजर आ रही हैं. इस शो के लिए एक्ट्रेस ने काफी वजन भी बढ़ाया है. 

Credit: Instagram @shivangijoshi18