3 May 2024
Credit: Instagram
टेलीविजन इंडस्ट्री में आए दिन स्टार्स के अफेयर के चर्चे होते रहते हैं. इन दिनों शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन डेटिंग रूमर्स को लेकर हेडलाइंस में हैं.
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बरसातें: मौसम प्यार का' शो के दौरान शिवांगी और कुशाल अच्छे दोस्त बने और सेट पर दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे.
शो खत्म होने के बाद भी शिवांगी और कुशाल को साथ घूमते-फिरते देखा गया. अब शिवांगी और कुशाल सगाई करके अपने रिश्ते में एक कदम आगे बढ़ाना चाहते हैं. पर असल में ये सच नहीं है.
फिल्मीबीट की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, ये सच है कि 'बरसातें: मौसम प्यार का' एक्टर्स एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन उनकी सगाई की खबर सच नहीं है.
शिवांगी और कुशाल ने सगाई की कोई प्लानिंग नहीं की है. एक्ट्रेस फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं.
ये भी कहा गया कि शिवांगी ने हाल में एक बड़ा प्रोजेक्ट साइन किया है. कपल का कहना है कि वो जब भी सगाई करेंगे, फैन्स को जरूर बताएंगे.
कुशाल से पहले शिवांगी का नाम पहले बालिका वधू 2 के कोस्टार रणदीप राय से जुड़ा था, लेकिन दोनों ने ही डेटिंग रूमर्स को गलत बताया था.