मुश्किल से बढ़ाया 8 किलो वजन, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- बहुत मेहनत करनी पड़ी

29 May 2025

Credit: Shivangi Joshi

शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा की जोड़ी 'बड़े अच्छे लगते हैं' में जल्द ही नजर आने वाली है. फैन्स इस शो के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

शिवांगी ने बढ़ाया वजन

हाल ही में शिवांगी ने मीडिया संग बातचीत में बताया कि इस शो के लिए उन्हें करीब 8 किलो वजन बढ़ाना पड़ा, क्योंकि रोल की रिक्वायरमेंट थी. 

'सास बहू और बेटियां' संग बातचीत में शिवांगी ने कहा- मैंने शो के किरदार के लिए 8 किलो वजन बढ़ाया है. मैं खुद को पहचान नहीं पा रही हूं. 

मुझे बहुत खाना पड़ा. मुझे मेकर्स ने थोड़ा वजन बढ़ाने के लिए बोला था जो कि मैंने बढ़ाया भी. काफी बढ़ाया. 8 किलो. तो मेहनत तो लगी है काफी खाने में.

मुझे लगता है कि वजन बढ़ाना और घटाना दोनों ही काफी मुश्किल काम हैं. मैं और हर्षद हम दोनों ही सेट पर मौजूद रहकर जंक फूड खाते रहते थे.

पर मैं अब खाने से थक चुकी हूं, मुझे अब और जंक फूड नहीं खाना है. मैंने जो बढ़ाया है, अब मुझे इसे कम करने को लेकर स्ट्रेस होने लगा है. 

बता दें कि शिवांगी जोशी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई थीं. कुशाल टंडन संग इनके रिश्ते की चर्चाएं हैं. दोनों एक-दूसरे के लिए स्पेशल पोस्ट भी शेयर करते नजर आते हैं.