मेहरून-ग्रीन साड़ी में मोनालिसा का एथनिक अवतार 

By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: shivangijoshi18 instagram 3rd November 2021

दुबई में टीवी की नायरा, दिखा ग्लैमरस अवतार 

टेलीविजन पर अक्सर ट्रेडिशनल लुक में नजर आने वालीं एक्ट्रेसेज का सोशल मीडिया पर ग्लैमरस अवतार फैंस को हैरान करता है. 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम नायरा के फैंस का भी यही हाल है. एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की ग्लैमरस तस्वीरों ने फैंस को चौंका दिया है. 

शिवांगी जोशी यानी टीवी की नायरा इन दिनों दुबई में हैं. दुबई से शिवांगी ने अपनी कई ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 

इन तस्वीरों को देखकर यह यकीन कर पाना मुश्क‍िल है कि यह वही एक्ट्रेस हैं, जो छोटे परदे पर संस्कारी बहू के किरदार निभाती हैं.

शिवांगी जोशी की लेटेस्ट तस्वीरें दुबई के रेगिस्तान की हैं. इन तस्वीरों में वह अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं. 

शिवांगी ने फ्लोरल प्रिंट की इस ड्रेस के साथ बंदाना भी लगाया है. यह फोटोशूट वाकई रेगिस्तान की गर्मी को और बढ़ाता नजर आ रहा है. 

दुबई के ही दूसरे लोकेशन की तस्वीरों में शिवांगी वहां की वॉल पेंटिंग के सामने पोज देती खड़ी नजर आ रही हैं. 

शिवांगी की ड्रेसिंग सेंस की बात करें, तो उन्होंने इसमें कैजुअलिटी के साथ-साथ स्टाइलिंग भी भरपूर नजर आ रहा है. 

शिवांगी की एक्टिंग करियर को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नायरा के किरदार से शिवांगी ने काफी बड़ी फैन फोलोइंग बना ली थी.

शो में अब 12 साल लीप आ गया है, जिस वजह से इसकी स्टारकास्ट ने शो को बीच में ही छोड़ दिया है. 

शिवांगी के इस डिसीजन ने कई फैंस का दिल तोड़ दिया था. कई फैंस ने शिवांगी को मेसेज कर वापसी की रिक्वेस्ट भी कर डाली थी. 

शिवांगी डेलिसोप से इस वक्त ब्रेक ले रही हैं. जल्द ही वह नए अवतार के साथ वापसी करेंगी. शिवांगी की तस्वीरें उनकी ग्रूमिंग की एक झलक है.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...