'बड़े अच्छे लगते हैं' में शिवांगी की एंट्री, BF ने लुटाया प्यार, बोला- सुपर क्यूट चश्मिश

26 Mar 2025

Credit: Social Media

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी, जल्द ही 'बड़े अच्छे लगता हैं' में हर्षद चोपड़ा संग नजर आने वाली हैं. शो के मेकर्स ने प्रोमो रिलीज किया है. 

बॉयफ्रेंड ने लुटाया प्यार

फैन्स के साथ शिवांगी के कथित बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन भी उनके लिए बहुत खुश और एक्साइटेड हैं. कुशाल ने 'बड़े अच्छे लगते हैं' का प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

साथ ही पूरी टीम और शिवांगी को बधाई दी है. शिवांगी को 'सुपर क्यूट चश्मिश' कहकर बुलाया है. प्यार लुटाया है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि शिवांगी ने चश्मा लगाया हुआ है. 

शिवांगी ने भी कुशाल की पोस्ट को री-शेयर करके रेड हार्ट इमोजी बनाई हैं. उनपर प्यार लुटाया है. कहीं न कहीं दोनों ने रिश्ता कन्फर्म कर दिया है. 

बता दें कि कुशाल और शिवांगी के बीच नजदीकियां 'बरसातेंः मौसम प्यार का' शो से बढ़ीं. दोनों पहले दोस्त बने, इसके बाद रिश्ते में आए. 

दोनों के बीच ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैन्स को इतनी पसंद आई कि हर कोई उनका दीवाना हो गया. हर जगह दोनों की जोड़ी को लेकर बातें हुई थीं. 

बीते दिनों खबर आई थी कि दोनों डेट कर रहे हैं. परिवार की ओर से भी दोनों के रिश्ते को मंजूरी मिल गई है, लेकिन शिवांगी और कुशाल ने डेटिंग कन्फर्म नहीं की थी.