20 April 2025
Credit: Instagram
सोनी टीवी का पॉपुलर क्राइम थ्रिलर सीरियल 'CID' इन दिनों अपने चौंकाने वाले ट्विस्ट के कारण हर तरफ सुर्खियों में बना हुआ है. शो में एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम का सफर खत्म हो चुका है.
इस खबर से शो के कई फैंस काफी निराश हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर मेकर्स के इस फैसले का जमकर विरोध किया. फैंस लगातार एसीपी प्रद्युमन की वापसी की डिमांड भी मेकर्स से करते दिख रहे हैं.
लेकिन मेकर्स इसी बीच एक नए एसीपी ऑफिसर को शो में लेकर आए. एक्टर पार्थ समथान की शो में बतौर 'एसीपी आयुष्मान' एंट्री हुई है जिन्होंने आते ही बाकी सभी ऑफिसर्स को रिमांड पर लेना शुरू कर दिया है.
वो शो में एसीपी प्रद्युमन की कमी पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं. मगर ऐसा लगता है कि फैंस के मन से एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम को कोई नहीं हटा सकता है.
अब शायद इसी को देखते हुए मेकर्स ने अपने फैसले से यू-टर्न लिया है. शो में 'एसीपी प्रद्युमन' शिवाजी साटम की वापसी हो गई है. उन्होंने शो की शूटिंग करनी भी शुरू कर दी है.
पार्थ ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो एसीपी प्रद्युमन के साथ शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने शिवाजी साटम के साथ शूटिंग करते हुए अपनी एक्साइटमेंट शो की है.
पार्थ लिखते हैं, 'एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम के साथ शूटिंग करना मजेदार और एंटरटेनिंग था. वो एक शानदार इंसान हैं.' एक्टर ने अपनी स्टोरी में सोनी टीवी और नेटफ्लिक्स को भी टैग किया है.
कुछ दिनों पहले खुद शिवाजी साटम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपना फेमस डायलॉग 'कुछ तो गड़बड़ है' लिखा था. इसी पोस्ट के जरिए फैंस को उनकी वापसी का अंदाजा लग पाया था.
अब एसीपी प्रद्युमन की शो में वापसी फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं हो सकती है. देखना ये होगा कि आखिर कौनसे एपिसोड से फैंस उन्हें शो में देखना शुरू कर पाएंगे.