19 FEB 2024
Credit: Shiv Thakare
रियलिटी शो के किंग शिव ठाकरे इन दिनों 'झलक दिखला जा' में अपने डांस से धमाल मचा रहे हैं. हर हफ्ते वो एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दे रहे हैं.
शिव 'झलक' की ट्रॉफी से कुछ ही कदम दूर हैं और शो के विनर का ताज अपने नाम करने के लिए शिव तगड़ी मेहनत कर रहे हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'झलक दिखला जा' शिव का पांचवा रियलिटी शो है. सबसे पहले वो 'रोडीज' में दिखे थे. इसके बाद उन्होंने 'बिग बॉस मराठी' किया. इस शो के शिव विनर भी बने.
बीबी मराठी से शिव ने सीधा सलमान खान के हिंदी बिग बॉस में एंट्री मारी थी, वो ये शो जीत तो नहीं पाए, लेकिन फर्स्ट रनर अप रहे.
बीबी के बाद शिव 'खतरों के खिलाड़ी' में खतरों से खेलते दिखे और अब वो 'झलक दिखला जा' में अपनी जी-जान लगा रहे हैं.
शिव की मेहनत का ही नतीजा है कि उन्हें बैक टू बैक इंडिया के टॉप रियलिटी शोज में पार्टिसिपेट करने का मौका मिला. शिव अब टीवी के पॉपुलर स्टार बन चुके हैं.
लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि शिव ने काफी तंगी में दिन गुजारे हैं. वो कभी सड़कों पर दूध बेचा करते थे तो कभी न्यूजपेपर.
ईटाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में शिव ठाकरे ने कहा था- मैं खुश हूं कि मुझे एक के बाद एक बड़े शो मिले हैं. मैं खुद को लकी मानता हूं.
मुश्किल दिनों को याद कर शिव ने कहा था- मैं मिडिल क्लास फैमिली से हूं, जहां आपको जीने के लिए कई एडजस्टमेंट करने पड़ते हैं.
शिव जब रोडिज में आए थे तब उन्होंने बताया था कि उनके पिता की पान की दुकान थी और वो पिता के साथ दुकान पर बैठते थे.
शिव ने कहा था- ज्यादा पैसे कमाने के लिए मैं दूध के पैकेट्स और अखबार बेचा करता था. मैं जब ऑडिशन के लिए मुंबई आता था तब मैं अपने साथ सिर्फ 3 हजार रुपये लेकर आता था, जिसमें से ज्यादातर पैसे ट्रैवलिंग में ही खर्च हो जाते थे.
मुश्किलों को हराकर शिव ठाकरे अब करियर में बुलंदियां छू रहे हैं. कभी चंद पैसों के लिए तरसने वाले शिव अब करोड़ों के मालिक हैं.
रियलिटी शो की दुनिया में चमकने वाले शिव, कई वीडियो सॉन्ग्स भी कर चुके हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उनकी अच्छा कमाई होती है. शिव अब लग्जरी लाइफ जीते हैं.