कभी पान की दुकान पर बैठते थे शिव, बिग बॉस से बदली गरीब घर के बेटे की किस्मत

22 March 2024

Credit: Instagram

कभी पान की दुकान चलाने वाले शिव ठाकरे आज स्टार हैं. बिग बॉस मराठी 2 के बाद वो बिग बॉस हिंदी 16 में दिखे, फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

शिव का स्ट्रगल

तंगी में बचपन बिता चुके शिव का कहना है मुंबई में अपना खुद का घर होना, गाड़ी होना, कभी उनके लिए एक सपने जैसा था.

भारती टीवी से बातचीत में शिव ने अपने स्टार बनने की जर्नी में आए संघर्षों पर बात की. इसमें वो अपनी किस्मत को अहम मानते हैं.

उनमें टीवी पर दिखने की सनक थी. एमटीवी रोडीज में आना उनके करियर की नींव रहा. फिर उन्हें बिग बॉस मराठी 2 मिला. ये शो उन्होंने जीता भी.

उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वो इवेंट मैनेजमेंट भी करते थे. शिव के घरवाले पान ठेले की दुकान चलाते थे.

वे लोग स्लम में रहते थे. कभी शिव भी पान की दुकान पर बैठते थे. तब उनका घर 15-20 हजार में चल जाता था.

शिव ने बताया बिग बॉस हिंदी में आने के बाद उन्हें लगा इंडस्ट्री में बहुत पैसा है. बीबी मराठी 2 जीतने के बाद उन्हें पैसों को लेकर खास फायदा नहीं हुआ.

बीते 1 साल में उनकी किस्मत बदली है. वो महंगे हो गए हैं. उन्होंने बीबी 16 के बाद खतरों के खिलाड़ी 14 और झलक दिखला जा 11 किया.

शिव ने कहा पैसा आने के बाद उनका लुक भी बदला है. पैसा सब कुछ बदल जाता है. आज पैसा है लेकिन है वो गरीब के बेटे ही.