TRP में छाया 'शिव-शक्ति', सास-बहू शोज को दी टक्कर, क्यों हो रहा हिट?

22 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टॉप टीवी शोज की रेटिंग में लंबे समय से अनुपमा लीड कर रहा है. लेकिन अब TRP लिस्ट में सास-बहू ड्रामा को माइथोलॉजिकल शो से टफ कॉम्पिटिशन मिल रहा है.

शिव-शक्ति टीआरपी में छाया

कलर्स का शो शिव शक्ति- तप त्याग तांडव जबसे शुरू हुआ है, लोगों का फेवरेट बना हुआ है. शो लेटेस्ट टीआरपी रेटिंग में चौथे नंबर पर रहा.

शो को लेकर जबरदस्त बज है. तभी तो आते ही इसने टीआरपी रेटिंग में एंट्री पा ली थी. लंबे वक्त बाद किसी धार्मिक शो को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.

शिव पुराण पर बेस्ड शो शिव शक्ति के हिट होने की सबसे बड़ी वजह इसके क्रिएटर, प्रोड्यूसर सिद्धार्थ कुमार तिवारी हैं. उन्हें माइथो किंग भी कहते हैं. उनके प्रोड्क्शन में जो भी शोज बने हैं हिट रहे हैं.

सिद्धार्थ के बैनर तले महाभारत, कर्मफल दाता शनि, पोरस, राम सिया के लव कुश, राधा कृष्ण बने. सिद्धार्थ के काम, उनकी रिसर्च, प्रेजेंटेशन, ग्राफिक्स, कास्टिंग की हमेशा तारीफ हुई है.

शो शिव शक्ति में कलाकारों का प्रेजेंटेशन काफी ग्रैंड है. शो के ग्राफिक्स, एक्टर्स की संजीदा एक्टिंग, नैरेशन इसे बाकी शोज से अलग बनाता है. 

शो 19 जून 2023 को प्रीमियर हुआ था. सीरियल में महादेव और शक्ति की लव स्टोरी को दिखाया गया है. सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने स्वास्तिक प्रोडक्शन तले इसे बनाया है. 

शिव शक्ति के लीड एक्टर्स राम यशवर्धन और शुभा राजपूत हैं. तरुण खन्ना, विश्वजीत प्रधान, श्रीकांत द्विवेदी अहम रोल में नजर आते हैं.

शो का सेट ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है. कैलाश, असुरों की दुनिया, इंद्रलोक बनाने में उन्हें 2-3 महीनों का वक्त लगा. आपको कैसा लगा ये शो, हमें जरूर बताएं.