पति से मिले धोखे ने दिया दर्द, एक्ट्रेस को फिर प्यार की तलाश, बोली- जीना चाहती हूं...

9 APR 2025

Credit: Instagram

शिव शक्ति शो फेम आकांग्शा रावत तलाक के दर्द से गुजरी हैं. रिश्ता टूट जाने के बाद वो तनाव में थीं, लेकिन अब एक्ट्रेस वापस प्यार की तलाश में हैं. 

आकांग्शा को प्यार की आस

मां की मौत और पति से मिले धोखे ने उन्हें तोड़कर रख दिया था. लेकिन अब आकांग्शा अपनी जिंदगी वापस खुशहाली से जी रही हैं. उन्होंने TOI से इसका जिक्र किया. 

आकांग्शा ने कहा कि पिछले साल हमारा तलाक हो गया और मैं इस समय अपने जीवन के सबसे अच्छे दौर से गुजर रही हूं. मैं काम कर रही हूं, मुंबई में अपना घर खरीदा है और मुझे अपने सपनों को पूरा करने की आजादी है. 

पीयूष और मैं वैसे दोस्त नहीं हैं जैसे तलाक के बाद कई लोग शांति रहते हैं, लेकिन मैं विश करती हूं कि वो खुश रहे. क्योंकि हम दोनों ने बहुत कुछ सहा है.

अब मैं फिर एक साथी खोजने और प्यार में पड़ने के लिए तैयार हूं. मुझे नहीं पता कि मैं शादी करना चाहती हूं या नहीं, लेकिन मैं एक स्टेबल लॉन्ग पार्टनर जरूर चाहती हूं. 

मुझे लगता है कि यही इकलौता तरीका है जिससे हम सही ग्रो कर सकते हैं. इतने सारे करीबी दोस्तों, अपनी मां, अपनी शादी, अपने पैसे को खोने के बाद भी मैं जिंदा रही हूं. अपनी जिंदगी भी संभाली है.

आकांग्शा ने आगे कहा कि महिलाओं के लिए शादी करना ही सबकुछ नहीं होता है. बहुत जरूरी है कि आपका अच्छा करियर हो, फाइनेंशियल इंडीपेंडेंट हों, बैलेंस लाइफ हो. 

मेरी शादी खत्म हुई थी, जिंदगी नहीं. मैं इस काबिल हूं कि अपनी जिंदगी को शांति से जी सकूं. आप शादी के बिना भी खुश रह सकते हैं. 

बता दें, आकांग्शा ने एक्टर पीयूष सहदेव से 20212 में शादी की थी, लेकिन 5 साल बाद इनका तलाक हो गया था. एक्ट्रेस ने पीयूष पर घरेलू हिंसा और पैसों के मामले में धोखा देने का आरोप लगाया था.