27 Aug 2025
Photo: Instagram @shireenmirza
'ये है मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा मदरहुड फेज को एंजॉय कर रही हैं. वो शादी के 4 साल बाद 9 जून 2025 को मां बनी थीं.
Photo: Instagram @shireenmirza
एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया. मां बनने के बाद से वो बच्चे की परवरिश में बिजी हैं. लेकिन हाल ही में एक इवेंट में जाने के लिए उन्हें बेटे को कुछ घंटों के लिए छोड़कर जाना पड़ा था.
Photo: Instagram @shireenmirza
नन्हे बेटे को छोड़ने का दर्द शिरीन ने इंस्टा पर शेयर किया है. वीडियो में वो बेटे को गले से लगाकर रो रही हैं. लाडले से जुदा होने का दर्द उनके चेहरे पर दिखा.
Photo: Instagram @shireenmirza
कैप्शन में शिरीन ने बताया कि मां बनना ब्लेसिंग है लेकिन सबसे मुश्किल भी. बेटे संग उनकी आत्मा और दिल इस तरह जुड़े हैं कि उससे दूर रहने का ख्याल ही उन्हें दुखी कर देता है.
Photo: Instagram @shireenmirza
वो लिखती हैं- कल मुझे एक इवेंट अटेंड करना था. मुझे अवॉर्ड भी दिया गया था. ये खुशी का पल था लेकिन ये मेरी जिंदगी के सबसे मुश्किल 24 घंटे बने.
Photo: Screengrab
क्योंकि मुझे अपने बच्चे को छोड़ना पड़ा था. जाने से पहले मैंने उसे गले से लगाया. मैं तभी से खालीपन महसूस करने लगी थी.
Photo: Instagram @shireenmirza
शिरीन ने बताया कि अपने काम को सेलेब्रेट करना स्पेशल था, लेकिन बेटे से दूर रहे हर सेकंड ने मुझे बताया कि मेरी दुनिया उसके ही इर्द गिर्द घूमती है.
Photo: Instagram @shireenmirza
वो कहती हैं- मुझे फेम पसंद है. लेकिन मेरा दिल बेटे को गोद में लेने के इंतजार में था. अब मैं हर मां को फील करती हूं.
Photo: Instagram @shireenmirza
शिरीन की इमोशनल पोस्ट पर उनके पति हसन सरताज ने कमेंट किया है. उन्होंने एक्ट्रेस को सुपरवुमन का टैग दिया है. फैंस ने शिरीन पर प्यार लुटाया है.
Photo: Instagram @shireenmirza