'लात-घूंसे खाए', मां संग हुई मारपीट-पिता के सामने गिड़गिड़ाती थी एक्ट्रेस, हुई शर्मिंदगी

12 MAY 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस शाइनी दोशी का बचपन ट्रॉमा में बीता था. उनकी पिता संग नहीं बनती थी. एक्ट्रेस ने अपने दर्दनाक बचपन का खुलासा किया है.

शाइनी का छलका दर्द

शाइनी के मुताबिक, उनके पिता मां को पीटा करते थे. उन्होंने घर में घरेलू हिंसा होते देखी. ये हिंसा देख वो और उनके भाई काफी डर जाते थे.

वे दोनों कमरे में खुद को बंद कर लेते थे. उनके पिता 90% टाइम लड़ा करते थे. उनकी मां को काम करने की आजादी नहीं थी.

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में शाइनी ने कहा- मेरे पिता मां को पीटते थे. मां ने लातें भी खाई हैं, घूंसे भी. मैं डर जाती थी. ठीक नहीं लगता था.

 खुद कमरे में बंद हो जाती थी. मैं पापा को समझाने की कोशिश करती थी. क्योंकि पापा सिर्फ मेरी सुनते थे. मेरा बचपन डिजास्टर था.

शाइनी ने बताया जब कोई उनसे पापा के बारे में पूछता तो वो झूठ बोल देती थीं. उन्हें अपना सच बताने में शर्मिंदगी फील होती थी. उन्होंने आर्थिक तंगी झेली थी.

वो पिता को लेकर झूठी कहानियां बनाती थीं. ढेर सारा पैसा होने का झूठा दावा करती थीं. काफी समय बाद उन्हें अपनी लाइफ का सच बताने की हिम्मत मिली.

शाइनी पिता से मां संग मारपीट ना करने के लिए गिड़गिड़ाती थीं. वो बेटी की बात सुनते थे. लेकिन हर 10 दिन बाद वो फिर से मारपीट शुरू कर देते थे.

वो कहती हैं- मैंने काफी कोशिश की परिवार को एक रखने की. लेकिन हो नहीं पाया. शायद वो दोनों कंपैटिबल नहीं थे. शाइनी के पिता अब दुनिया में नहीं हैं.