पब्लिसिटी के लिए उड़ाई मौत की अफवाह, कुछ नहीं कह पाई थी एक्ट्रेस, बोली- कमरे में लौटी तो..

21 JULY 2025

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

1995 में आई फिल्म 'रघु वीरा' की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को लेकर अफवाह फैली थी कि उनकी मौत हो गई है. 

शिल्पा की मौत की अफवाह

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

पिकंविला से बातचीत में शिल्पा ने बताया कि उस समय उनके माता-पिता बहुत परेशान हो गए थे. वो लगातार कॉल कर रहे थे.

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

शिल्पा को बाद में पता चला कि मेकर्स ने खुद पब्लिसिटी के लिए ऐसा किया था. लेकिन वो कुछ कह नहीं पाईं. क्योंकि फिल्म हिट हो गई थी.

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

शिल्पा ने कहा- मैं कुल्लू-मनाली में थी. पापा होटल में कॉल करने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि तब मोबाइल फोन नहीं हुआ करते थे. मैं वहां सुनील शेट्टी के साथ शूटिंग कर रही थी. 

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

वहां जो लोग शूट देख रहे थे, वे भी यही सोच रहे थे कि क्या ये शिल्पा है या कोई और, क्योंकि उन्होंने मेरी मौत की खबर सुनी थी.

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

शिल्पा ने आगे कहा- जब मैं कमरे में लौटी, तो करीब 20-25 मिस्ड कॉल्स थीं. मेरे माता-पिता बहुत परेशान थे. एक अखबार में छपा था- 'शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या'.

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

बाद में फिल्म मेकर गुलशन कुमार ने बताया कि ये पब्लिसिटी के लिए किया गया था. जब उन्होंने मुझे बताया, तो मैं सिर्फ इतना कह पाई, 'ओके', हां, थोड़ा ज्यादा हो गया. 

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

शिल्पा ने बताया कि उस समय कोई पीआर एक्टिविटी या प्रमोशन नहीं हुआ करते थे. मुझे तो सबसे आखिरी में पता चला कि ऐसी कोई चीज होने वाली है. 

Photo: Instagram @shilpashirodkar73

कोई भी उस समय इजाजत नहीं लेता था. फिल्म अच्छी चली, तो मुझे कोई गुस्सा नहीं आया. सब बात आई-गई हो गई.

Photo: Instagram @shilpashirodkar73