13 Jan
Credit: Instagram
शिल्पा शिरोडकर हिंदी सिनेमा की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े सुपरस्टार संग काम किया है. उनकी दमदार एक्टिंग ने हमेशा फैंस को इंप्रेस किया.
51 साल की शिल्पा जब करियर और उम्र के इस पड़ाव पर बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर आईं तो हर कोई हैरान था. साथ ही फैंस को लगा था कि वो शो में धमाल मचा देंगी.
फैंस का मानना था कि शिल्पा अपने लाइफ एक्सपीरियंस और समझदारी से यंग स्टार्स के गेम पर भारी पड़ेंगी. फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थीं.
लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता गया, शिल्पा अपने स्लो गेम और कंफ्यूज्ड पर्सनैलिटी से लोगों को निराश करती रहीं.
शो की शुरुआत में ही शिल्पा ने गेम के दो सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा को अपना बेटा बना लिया. तब से अब तक शिल्पा गेम में सिर्फ दोनों बेटों के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश करती नजर आ रही थीं.
शिल्पा का शो में कोई खास स्टैंड भी नहीं दिखा था. शो के मेकर्स और सलमान खान भी अक्सर शिल्पा की कंफ्यूज पर्सनैलिटी का मजाक उड़ाते नजर आते थे.
अगर गेम में विवियन और करणवीर संग शिल्पा की दोस्ती और नोंक-झोक नहीं होती तो फिर उनका गेम अभी तक काफी पहले खत्म हो चुका होता.
विवियन और करणवीर के सहारे शिल्पा भले ही फिनाले वीक में पहुंच गई थीं, लेकिन अब अपने कमजोर खेल के कारण वो घर से बेघर हो गई हैं. फैंस को उनका खेल पसंद नहीं आया और फिनाले से महज कुछ दिन पहले वो बाहर हो गईं.