8 July 2025
Credit: Shilpa Shirodkar Instagram
शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की मशहूर हीरोइन में से एक हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में कई बड़े स्टार्स संग काम किया है. लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब उन्होंने करियर छोड़ घर बसा लिया.
Credit: Shilpa Shirodkar Instagram
शिल्पा उस समय करियर के पीक पर थीं जब वो बैंकर अप्रेश रंजीत से शादी करके नीदरलैंड शिफ्ट हो गईं. गौहर खान के पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की.
Credit: Shilpa Shirodkar Instagram
एक्ट्रेस ने बताया कि 'शादी के बाद हम न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे. वहां खुद को बिजी रखने के लिए मैंने सैलून में हेयरड्रेसर का काम किया. ये मेरे करियर के क्लोज था. '
Credit: Shilpa Shirodkar Instagram
'कोर्स पूरा करने के बाद मैंने दो महीने तक सैलून में काम किया.' शिल्पा कहती हैं कि 'उस समय मेरी शादी को सिर्फ 2 महीने हुए थे. वो लोग ज्यादा काम करने के लिए फोर्स कर रहे थे.'
Credit: Shilpa Shirodkar Instagram
'इससे मेरी शादीशुदा जिंदगी पर फर्क पड़ रहा था. इसलिए मैंने वो जॉब छोड़ दी. जब मेरे हसबैंड ने पूछा कि आगे मैं क्या करना चाहती हूं, तो मैंने कहा कि मेरा रिज्यूम बना दो.'
Credit: Shilpa Shirodkar Instagram
'उन्होंने कहा कि उसमें उस क्या लिखूं, तो मैंने कहा कि कुछ भी झूठ मत लिखो. सच बताओ कि मैं SSC फेल हूं और फिल्मों में काम किया है.' एक्ट्रेस कहती हैं कि वो फन के लिए जॉब करना चाहती थीं.
Credit: Shilpa Shirodkar Instagram
शिल्पा का कहना था कि ये सब बिल्कुल फिल्मी सीन जैसा था. इस दौरान उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी पर भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान बहुत सारी दिक्कतें झेलीं.
Credit: Shilpa Shirodkar Instagram
मुश्किलों के बावजूद वो प्रेग्नेंसी में पॉजिटिव बनी रहीं. शिल्पा कहती हैं कि 'प्रेग्नेंसी के दौरान मैं दिन में दो से तीन बार इंसुलिन इंजेक्शन लेती थी. मेरा 20 किलो वजन भी घट गया था. लेकिन वो टाइम बेस्ट था.'
Credit: Shilpa Shirodkar Instagram
सालों बाद शिल्पा को बिग बॉस 18 में देखा गया. एक्ट्रेस का कहना है कि शो ने उनकी जिंदगी बदल दी.
Credit: Shilpa Shirodkar Instagram